अखिल भारतीय कोरी/कोली महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवम कार्यक्रम संयोजक इंजी. मोहनलाल सिंगरया ने बताया कि तेरहवां कोरी समाज मेधावी छात्र/छात्रा अभिनंदन समारोह 28 नवम्बर 2021दिन रविवार दोपहर 12बजे आई. एम. ए.भवन, बी.के. डी.चौराहा, झांसी में आयोजित किया जा रहा है. जिसमें 51विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा .
समारोह का उद्घाटन मा.बिहारीलाल आर्य विधायक मऊरानीपुर करेंगे . मुख्य अतिथि मा.मनोहरलाल पंथ (मन्नू कोरी) श्रम एवम सेवायोजन राज्यमंत्री ,उत्तर प्रदेश सरकार होगे और अध्यक्षता मा. जी. पी. कबीरपंथी सीनियर आई. ए.एस./पूर्व सचिव मध्य प्रदेश शासन भोपाल करेंगे. मुख्यवक्ता प्रो. रविकान्त वर्मा लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ रहेंगे .
समारोह के विशिष्ठ अतिथि गण के रूप में सर्वश्री पवन गौतम अध्यक्ष,जिलापंचायत ,झांसी,रामलाल वर्मा पूर्व संयुक्त सचिव उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ,कंधीलाल भारती पूर्व महामंत्री उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ राठ,हमीरपुर, प्रो.विनोदकुमार सेवरिया साइंस कॉलेज ग्वालियर,,मायाकोरीअंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी,कानपुर, इंजी.मान सिंह भारती प्रधानाचार्य राजकीय आई.टी.आई.ललितपुर, इंजी.भारती आर्य ब्लॉक प्रमुख,बंगरा, नीलम भुईयार,प्रवक्ता ,मुरादाबाद, सुरेश बोनकर , क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारीझांसी,जितेंद्रकुमार कमल डायरेक्टर कबीर न्यूज /कहत कबीरा ,कानपुर एवम समाज सेविका कु. मंजू रानी ,उरई शामिल होंगे .