समाज मे किन्नरो को लेकर और उनके विकास के चलते यूपी की सीएम योगी की सरकार ने एक बहुत बड़ा कदम उठाया है ताकि उन्हें भी समाज मे एक उचित दर्ज प्राप्त हो सके जिससे वे भी अपने जीवन मे वो मुकाम हासिल कर सके जिसे वो पाना चाहते हैं। इसी के चलते उत्तरप्रदेश सरकार ने उत्तरप्रदेश किन्नर विकास बोर्ड का गठन किया है जिस बोर्ड का उपाध्यक्ष सोनमे चिश्ती को बनाया गया है।
समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव हिमांशु कुमार ने भी बुधवार को बोर्ड गठन के आदेश जारी कर दिए इस बोर्ड के गठन मे प्रयागराज की कौशल्या नंद गिरी, गोरखपुर की किरन बाबा, जौनपुर की मधु और कासगंज के मोहम्मद आरिफ पूजा को बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया है और ये सभी लोगो मिलकर किन्नर समाज को विकास के क्षेत्र मे पूर्ण रूप से अग्रसर करना चाहते है ताकि किन्नर समाज मे अपने आपको समाज का एक अहम हिस्सा साबित कर सके।
इस मामले को लेकर बुधवार शाम को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में सोनम ने मीडिया से बातचीत कि और बताया कि प्रदेश के पांच लाख किन्नरों को उनका अधिकार दिलाने और समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सरकार ने किन्नर विकास बोर्ड का गठन किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि बोर्ड के जरिये किन्नरों की समस्याओं के समाधान के साथ उनकी मांगों को पूरा करने के लिए भी प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बोर्ड गठन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का भी आभार जताया।