राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलोन मे राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम द्वारा जन्म से कटे होंठ व तालू वाले बच्चों का पंजीकरण कर हेल्थ सिटी हॉस्पिटल ट्रामा सेंटर सुपर स्पेशलिस्ट लखनऊ स्माइल ट्रेन संस्था द्वारा 03 बच्चों का पंजीकरण किया गया। जिनमें से बेबी ऑफ कल्पना का 01 जनवरी 2022 को व बेबी आफ ममता मिश्रा , बेबी आफ नीलम को 25 मार्च 2022 में लखनऊ नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए भेजा गया है। जहां इनके आने- जाने व रहने -खाने की व्यवस्था नि:शुल्क की जाएगी।
सीएमओ डॉ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम का मुख्य उद्देश्य लोगों में जागरूकता फैलाना तथा गरीब बच्चों व परिवारीजनों को उनके चेहरे पर नई मुस्कान देना है।
नेत्र परीक्षण अधिकारी देवेन्द्र भारती ने बताया कि
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम द्वारा इलाज के लिए चयनित बच्चों का ऑपरेशन व संपूर्ण इलाज लखनऊ स्थित हेल्थ सिटी हॉस्पिटल लखनऊ में नि:शुल्क किया जाएगा। और अभिभावक को आने-जाने का किराया भी स्माइल ट्रेन व हेल्थ सिटी हॉस्पिटल द्वारा संस्था द्वारा दिया जाता है।
डीआईसी मैनेजर नितेश जायसवाल ने बताया है कि
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मोबाइल हेल्थ टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रसव केंद्रों पर प्रशिक्षित स्टाफ व अन्य जन्मे बच्चों का गृह भ्रमण के दौरान आशा द्वारा परीक्षण किया जा रहा है। बच्चों में कटे, फटे होठ व तालू की जन्म जाति दोषों का सुनियोजित एवं संपूर्ण उपचार किया जाता है।
अब तक अप्रैल माह से अब तक न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट का 1 केस बी.एच.यू. भेज कर निःशुल्क सर्जरी कराया गया, जन्म जात ह्रदय रोग के 6 बच्चों का नि:शुल्क आपरेशन अलीगढ में कटे होंठ एवं तालू के 15 बच्चों का निःशुल्क आपरेशन हेल्थ सिटी ट्रामा सेण्टर लखनऊ स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट के सहयोग से तथा जिला अस्पताल रायबरेली में 22 बच्चों का निःशुल्कआपरेशन, निःशुल्क प्लास्टर एवं निःशुल्क ब्रेसेस देकर उपचार कराया जा चूका है| इसके साथ ही डीईआईसी सेंटर के माध्यम से बच्चों में जन्म जात बीमारियों का भी नि:शुल्क इलाज किया जाता है। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिलीप, डीएसएस अस्थाना देवेंद्र भारती डॉ पुनीत शुक्ला, डा.रोली तरसौलिया…आदि मौजूद रहे .