दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है.बांग्लादेश की ओर से रखे गए 85 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने 13. 3 ओवर में 4 विकेट पर 86 रन बनाए .साउथ अफ्रीका की यह टूर्नामेंट में तीसरी जीत है. टीम टेबल में 6 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है.
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया . बांग्लादेश की टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 84 रन बना सकी. कगिसो रबाडा (20/3), एनरिच नोर्त्जे (8/3) और तबरेज शम्सी (21/2) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 84 रन पर ढेर कर दिया. बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन ने सबसे अधिक 27 रन बनाए.
जवाब में साउथ अफ्रीका ने लक्ष्य को 13.3 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया.लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी. रीजा हेंड्रिग्स (4) पहले ओवर में तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद की गेंद पर आउट हुए. क्विंटन डिकॉक (16) को मेहदी हसन ने आउट किया. एडेन मारक्रम (0) खाता भी नहीं खेल सके और तस्कीन की गेंद पर आउट हुए. टीम ने 33 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद कप्तान तेम्बा बावुमा (31*) और रासी वान डर डुसेन (22) ने स्कोर को 80 रन तक पहुंचाकर टीम की जीत पक्की कर दी. डुसेन को नसुम अहमद ने आउट किया. बावुमा के साथ डेविड मिलर 5 रन बनाकर नाबाद रहे.
ग्रुप में इंग्लैंड की टीम ने चारों मैच जीते हैं और टीम 8 अंक के साथ पहले नंबर पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के 3 मैच में 4 अंक हैं और वह तीसरे नंबर पर है. ऐसे में यदि साउथ अफ्रीका अंतिम मुकाबले में शनिवार को इंग्लैंड को हरा देती है तो ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ जाएगी, क्योंकि उसका रनरेट साउथ अफ्रीका से कम है. ग्रुप से 2 ही टीम को सेमीफाइनल में जाना है.