पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बागी तेवरों को मंजिल मिल गई है . मंजिल का नाम है पंजाब लोक कांग्रेस .पंजाब लोक कांग्रेस कैप्टन अमरिंदर सिंह की नई पार्टी का नाम है .
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोनिया गांधी को 7 पन्नों की चिट्ठी लिखकर पार्टी से इस्तीफा दिया है. कैप्टन ने अपने इस्तीफे में कांग्रेस पार्टी में अपने सफर, अपने कार्यकाल में हासिल की गई उपलब्धियों और नवजोत सिंह सिद्धू के साथ हुए विवाद के बारे में विस्तार से लिखा है.
पंजाब में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा नई पार्टी का गठन काफी अहम रहने वाला है. पिछले हफ्ते अमरिंदर सिंह ने कहा था कि उन्होंने पार्टी के नाम और प्रतीक के लिए आवेदन किया है और चुनाव आयोग से मंजूरी मिलने के बाद वह इसकी घोषणा करेंगे.
इस्तीफे में गिनाई अपनी उपलब्धियां
कैप्टन ने अपने इस्तीफे में लिखा कि, “2017 के विधानसभा चुनावों में मैंने पार्टी का नेतृत्व किया जिसमें कांग्रेस ने 117 में से 77 सीटें हासिल कीं जो कि 1966 से अब तक की सबसे ज्यादा सीटें थीं. इसके बाद13वें लोकसभा चुनाव में देश भर में भाजपा की लहर होने के बावजूद पार्टी ने 8 सीटें जीतीं. हमने पंचायत चुनाव में दो तिहाई सीटें जीतीं और सभी नगर पालिका और नगर निगम की सीटों पर जीत दर्ज की. इसके साथ ही हमने विधानसभा उपचुनावों की 5 सीटों में से 4 में जीत हासिल की.”
हरीश रावत सबसे संदिग्ध व्यक्ति
सिंह ने सोनिया गांधी को पत्र में लिखा है, “सिद्धू (नवजोत सिंह सिद्धू) की प्रसिद्धि पाने का एकमात्र तरीका था कि वे मुझे और मेरी सरकार को गाली देंगे… उन्हें राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का संरक्षण मिला हुआ था. आपने इस सज्जन की धूर्तता पर आंखें बंद कर रखीं थीं, जिसकी मदद हरीश रावत कर रहे थे जो सबसे संदिग्ध व्यक्ति हैं.”