नावागंतुक एस डी एम शिखा शंखवार ने सोमवार को तहसील सलोन का कार्य भार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने तहसील के रिकार्ड रूम,कम्प्यूटर कछ, संग्रह विभाग, तहसीलदार व नायब तहसील दार न्यायालय समेत अनेक विभागों को बारीकी से देखा।
सोमवार को दूसरे जनपद से स्थानांतरण होकर 2018 बैच के पीसीएस अधिकारी शिखा संखवार ने तहसील सलोन का कार्यभार ग्रहण कर वहां के अधिकारियों व कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया इस दौरान उन्होंने अनेक विभागों के पटल को बारीकी से देखा और समझा नए अधिकारी को तहसीलदार अजय कुमार गुप्ता कार्यालय के कर्मचारियों से उनका परिचय दे रहे थे तथा कार्यालयों की जांच में उनका सहयोग किया।
बातचीत में नावागंतुक एस डी एम ने कहा कि यहां आने वाले फरियादी न्याय मिले तथा अनावश्यक किसी को परेशान न किया जाय। पारदर्शी व गुणवत्ता परक कार्य होगा। भू माफिया पर नकेल कसी जायेगी। तथा सुरक्षित जमीन खाली कराई जाएगी। इस मौके पर रजिस्टार कानून गोह रामलखन सिंह,भुवनेन्द्र कुमार,प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी समेत तहसील के अनेक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।