ऑनलाइन फूड डिलीवरी में सबसे ज्यादा मेहनत डिलीवरी ब्वॉय को ही करनी पड़ती है लेकिन कई बार उनके साथ दुर्भाग्यपूर्ण तो कभी सुखद घटनाएं देखने को मिलती हैं।
अभी जब बारिश का मौसम है तब हमने कई ऐसे वीडियोज देखे जिसमे आपने देखा कि फ़ूड डिलीवरी बॉय बारिश मे भींग रहेँ है और आपकी भूँख और खाने के शौक को पूरा कर रहेँ है।लोगो ने उन पर कई मानवीय कमेंट किये उनके कार्य को सराहा भी..,..लेकिन क्या आपने उस समय ये जानने की कोशिश की ये डिलीवरी boy हिन्दू है या मुसलमान…? नही की होंगी.. क्योंकि आप इस देश के सम्मानित नागरिक है।लेकिन कुछ असमाजिक तत्व आज भी ऐसे है जिन्हे खाने की डिलीवरी मे भी धर्म देखना है और किसी विशेष धर्म के व्यक्ति के हाँथ से खाना नही लेना चाहते हैँ ।
ऐसा ही एक मामला हैदराबाद से सामने आया है जहां एक शख्स ने अपना फूड ऑर्डर करने के बाद स्विगी को मैसेज किया कि डिलीवरी ब्वॉय “मुस्लिम” नहीं होना चाहिए। इस मैसेज का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया मेँ वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये पूरा मामला 29 अगस्त के दोपहर का है, जब हैदराबाद के महादेवपुरी में एक कस्टमर ने अपने घर से 3 किमी दूर एक दुकान से खाना ऑर्डर किया। इसी ऑर्डर के स्पेशल इंस्ट्रक्शन में कस्टमर ने लिखा- Don’t want a Muslim delivery person। बता दें कि इस मामले में लोकसभा सांसद कार्ति चिदंबरम ने भी आपत्ति जताई है।
इस स्क्रीनशॉट को गिग वर्कर्स के एक संगठन के प्रमुख शाइक सलाउद्दीन ने सोशल मीडिया पर डाला है। उन्होंने Swiggy से अनुरोध किया है कि ऐसे कस्टमर्स के खिलाफ एक्शन लिया जाए, जो खाने-पीने की चीजों में भी धर्म देखते हैं। उन्होंने लिखा-
हम (डिलीवरी वर्कर) यहां सभी को खाना पहुंचाने के लिए हैं, चाहे वो हिंदू हो, या मुस्लिम, सिख हों या ईसाई। Swiggy को टैग करते हुए उन्होंने लिखा- मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना। हालांकि Swiggy के तरफ से इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।