♦आत्मनिर्भर बनने के लिये दिए गए टिप्स
♦छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को दिए टिप्स
♦महिला हेल्पलाइन के संबंध में भी दी जानकारी
♦प्रशासनिक अधिकारियों ने किया जागरूक
[कानपुर देहात ]
रसूलाबाद विकास खंड के संविलियन विद्यालय तिस्ती में मिशन शक्ति के तहत विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को जागरूक किया गया इतना ही नहीं छात्राओं को उनके अधिकार के बारे में भी जानकारी दी गई.
इस मौके पर तिस्ती में तैनात एसआई भागमल और उनके साथ तैनात तिस्ती के कांस्टेबल संजीव , सिंधु , नसरा आदि ने बच्चों को संबोधित किया और महिला हेल्पलाइन की जानकारी दी , छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने के लिये प्रेरित किया गया.
महिला पुलिस कर्मियों ने जिले के एसपी सुनीति जी का उदाहरण देते हुए बताया की अब महिला किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं और हर काम बखूबी से कर शक्ति हैं. इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डॉक्टर दुर्गेश नंदिनी ने भी कानपुर देहात में तैनात जिलाधिकारी नेहा जैन ,सीडीओ सौम्या पांडे और बेसिक शिक्षा की मुखिया रिद्धि पांडे के बारे में बताते हुए कहा कि महिला अगर सोच ले तो वो हर काम कर सकती है….इसलिए अभिभावकों को बालिकाओं को आगे बढ़ाना चाहिए.
रसूलाबाद के खण्ड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने कहा की
ऐसे आयोजनों से बालिकाओं को प्रोत्साहन मिलता है.मिशन शक्ति को घर घर पहुंचा कर 100 फीसदी छात्राओं का विद्यालय में नामांकन करा कर उनको शिक्षित किया जाना आवश्यक है,जिससे वो अपने भविष्य को उज्जवल बना कर देश का नाम रोशन कर सके.
एआरपी आशीष द्विवेदी, पवन सिंह और गौरव सिंह गौर ने विद्यालय में हुए आयोजन को सार्थक करने का आह्वाहन किया और मिशन शक्ति की मुहिम एवम कार्ययोजना की जानकारी दी.
इस मौके पर नेहा कुरील, शिव करन सिंह, बाजपेयी, प्रदीप कुमार, राहुल कटियार, वंदना दोहरे, मुक्ती दीक्षित,मधू देवी, सुप्रिया आदि उपस्थित रहे.