आम आदमी पार्टी के भगवंत मान बने पंजाब के नए मुख्यमंत्री

देश राज्य
Spread the love

[ KABEER NEWS DESK ]

पंजाब में कांग्रेस को करारी हार का मजा चखाते हुए आम आदमी पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल की है जिसके बाद आज नवांशहर के खटकड़ कलां में आप की तरफ से मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी भगवंत मान ने पंजाब की जनता के सामने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। समारोह स्‍थल पर राज्‍यपाल बनवारी लाल पुरोहित पहुंचने के बाद शपथ ग्रहण समारोह शुरू हुआ।

समारोह के शुरु होते ही सबसे पहले समारोह की शुरुआत में राष्‍ट्रगान हुआ। जिसके बाद आप से मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी भगवंत मान ने पंजाबी में शपथ ली और उनके शपथ लेने के बाद ही समारोह का समापन हुआ।

समारोह स्‍थल पर भगंवत मान के पहुंचने के साथ ही आप के कन्‍वीनर और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्‍ली के उपमुख्‍यमंत्री व पंजाब आप के प्रभारी मनीष सिसाेदिया भी समारोह में मौजूद रहे। और राज्‍यपाल के पहुंचते ही शपथ ग्रहण समारोह शुरू किया गया। इसके बाद भगवंत मान ने शपथ ली।  शपथ लेने के बाद मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने समारोह में पहुंचे लोगों को संबोधित किया।

उन्‍होंने जनता का संबोधन करते हुए कहा कि जिन्होंने आप को वोट नहीं दी उनकी भी ये सरकार है। किसी से कोई भेदभाव नहीं होगा। शहीद-ए-आजम को हमेशा फिक्र थी कि आजादी के बाद देश कैसे चलेगा। हम इसी देश में रहकर अपने देश को ठीक करेंगे। दूसरे देशों में जाकर धक्के नहीं खाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *