किसान ट्रैक्टर पर अपने वोट की निगरानी के लिए आएंगे : नरेश टिकैत

Uncategorized उत्तर प्रदेश देश राज्य
Spread the love

[कबीर न्यूज डेस्क]

उत्तर प्रदेश में हो रही यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर लंबे समय से शांति से बैठे भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के चौधरी नरेश टिकैत एक बात फिर अपने कठोर और तीखे बोलों के साथ सामने आए हैं जिसके अंतर्गत उन्होंने सतर्कता बरतते हुए सभी जनता से 10 मार्च को अपने वोट की स्वयं निगरानी करनी की बात कही है।

सोमवार को नरेश टिकैत और जिले के खाप चौधरियों ने एमएसके रोड स्थित फार्म हाउस में पत्रकारों से बातचीत की। जिसमें भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने जनता से कहा कि 10 मार्च को सभी को अपनी वोट की निगरानी करनी है। यह देखना है कि जिसको वोट दी थी, उसे मिली है या नहीं। किसी भी तरह की धांधलेबाजी से हालात बिगड़ते हैं, तो इसके लिए शासन-प्रशासन जिम्मेदार होगा। मतगणना पूरी निष्पक्षता से होनी चाहिए।

नरेश टिकैत ने मतगणना को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि कुछ माह पूर्व हुए पंचायत चुनाव में भाजपा द्वारा सत्ता का दुरुपयोग पूरी दुनिया ने देखा था। विधानसभा चुनाव की मतगणना के दिन भी धांधलेबाजी हो सकती है। पंचायत चुनाव में जनता खामोश थी, लेकिन अब विधानसभा चुनाव में ऐसा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आह्वान किया कि मतगणना के दिन सभी लोग एकजुट रहें। कानून के दायरे में रहकर धांधलेबाजी का पुरजोर विरोध करें।

उन्होंने कहा कि विजय जुलूस से भी परहेज करें। धारा 144 को लेकर नरेश टिकैत ने कहा कि प्रशासन धारा 288 भी लागू कर दे तो उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। किसान ट्रैक्टर पर अपनी वोट की निगरानी के लिए आएंगे। हमारा मकसद शांति व्यवस्था को खराब करना नहीं है। लेकिन लोग एकजुट होंगे तो प्रशासन पर दबाव रहेगा कि वह निष्पक्ष मतगणना कराएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा किसान और मजदूर विरोधी रही है। जिसके चलते किसानों को एकजुट होना पड़ता है। इस सरकार की गलत नीतियों के चलते ही किसानों 13 माह तक आंदोलन करना पड़ा। जिसमें 750 किसान शहीद हो गए। इस सरकार को किसानों की शहादत से कोई फर्क नहीं पड़ा। हम भगवान से प्रार्थना करेंगे कि सरकार को सद्बुद्घि दे।

साथ ही इस प्रेस वार्ता में गठवाला खाप के थांबेदार श्याम सिंह बहावड़ी ने कहा कि शामली और मुजफ्फरनगर में ही नहीं पूरे प्रदेश में किसान और आम आदमी मतगणना स्थल पर पहुंचेंगे। किसी भी तरह की धांधली नहीं होने देंगे। इस मौके पर ठाकुर वीर सिंह, बाबा रविंद्र, बाबा महिपाल, बाबा सतवीर सिंह, बाबा शौकेंद्र, विरेंद्र लाटियान, संजय कालखंडे, चौधरी नरेंद्र, किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सवित मलिक, भाकियू के जिलाध्यक्ष कपिल खाटियान समेत बड़ी संख्या में भाकियू पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *