भारतीय रेलवे ने की होली पर स्पेशल ट्रेने चलाने की घोषणा

उत्तर प्रदेश देश मनोरंजन राज्य
Spread the love

[ KABEER NEWS DESK ]

जल्द आने वाले होली के त्यौहार को लेकर जहां एक तरफ घरों में जोरों शोरों से तैयारियां हो रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ सरकार और प्रशासन भी त्यौहार के चलते जनता के आवागमन को लेकर तैयारियां शुरू कर चुका है। जिसको लेकर हर बार की तरह इस वर्ष भी होली के महापर्व को देखते हुए इंडियन रेल ने स्‍पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है।

उत्‍तर-मध्‍य रेलवे ने 4 जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। इनमें से अधिकांश ट्रेनों का कानपुर सेंट्रल रेलवे स्‍टेशन पर ठहराव दिया गया है। उत्तरप्रदेश के अन्‍य प्रमुख स्‍टेशनों पर भी ये ट्रेनें रुकेंगी। होली के मौके पर बड़ी तादाद में यात्री देश के अन्‍य हिस्‍सों से अपने घरों को आते हैं, ऐसे में नियमित ट्रेनों पर यात्री भार काफी बढ़ जाता है। जिसे देखते हुए स्‍पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की जाती है, ताकि यात्रियों को त्‍योहार के मौके पर किसी प्रकार की असुविधा न हो और वो सकुशल अपने घरों पहुंच सकें।

उत्‍तर-मध्‍य रेलवे ने गोरखपुर-मुबई, दिल्‍ली-पटना, अमृतसर-पटना और दिल्‍ली-बरौनी स्‍पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है। ये ट्रेनें विभिन्‍न स्‍टेशनों पर ठहरती हुई अपने गंतव्‍य तक जाएंगी। मुंबई, दिल्‍ली, अमृतसर जैसे शहरों में बड़ी तादाद में उत्‍तरप्रदेश के लोग रहते हैं। त्‍यौहारों  के मौकों पर रोजी-रोटी की तलाश में इन महानगरों में जाकर बसे लोग अपने घरों की ओर आते हैं। इनमें से अधिकांश लोग ट्रेनों से ही यात्रा करते हैं। ऐसे में त्‍योहारों के मौके पर रेलवे पर यात्री भार काफी बढ़ जाता है। इससे निपटने के लिए भारतीय रेल समय-समय पर स्‍पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा करता है।

भारतीय रेल ने इसके साथ ही और भी ट्रेने चलाने की घोषणा की है जिसमें गोरखपुर से मुंबई के लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस तक,  दिल्‍ली से पटना के बीच , दिल्‍ली से बरौनी के लिए और  साथ ही अमृतसर से पटना के लिए भी होली स्‍पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। जिसके चलते जनता सुरक्षित अपने परिवारों के बीच त्यौहार मना सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *