कर्नाटक मे उठे हिजाब विवाद की हवा अब उत्तरप्रदेश के राजनीतिक माहौल पर भी असर डाल रही है जिसका विवाद और यूपी मे भी बढ़ता जा रहा है जिसको लेकर विरोध मुस्लिम महिलाओं के द्वारा विरोध प्रदर्शन जारी है जिसको लेकर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के बीच गुरुवार को सहारनपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने हांलि मे चर्चा मे चल रहे इस हिजाब प्रकरण पर भी अपनी बात रखी। इस मुद्दे पर पीएम मोदी ने अपने भाषण में मुस्लिम महिलाओं का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ लोग इन्हें बरगलाने का काम कर रहे हैं।
इस हिजाब पर मचे घमासान के बीच पीएम मोदी ने कहा कि मुस्लिम बहनों के बयान को देखकर इन ठेकेदारों को लगा कि इन बेटियों को रोकना होगा। इसलिए मुस्लिम बहन-बेटियों का, उनका हक रोकने के लिए, उनकी आकांक्षाओं को रोकने के लिए नए-नए तरीके खोजे जा रहे हैं। ये लोग मुस्लिम बहनों को बरगला रहे हैं ताकि मुस्लिम बेटियों का जीवन हमेशा पीछे ही रहे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार, हर मजलूम, हर पीड़ित मुस्लिम महिला के साथ खड़ी है। कोई मुस्लिम महिलाओं पर जुल्म ना कर सके, योगी जी की सरकार इसके लिए जरूरी है। सबका साथ, सबका विकास ही यूपी के विकास का मूलमंत्र है। पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा के लिए विकास में बेटियों की सहभागिता सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इसलिए आज हर सेक्टर को बेटियों के लिए खोला जा रहा है।
साथ ही उन्होंने तीन तलाक कानून का भी जिक्र करते हुए कहा कि हमने मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से मुक्ति दिलाई हैं जो आज हमारी सरकार की तारीफ कर रही है। मोदी ने मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय के साथ यहां के लकड़ी उद्योग का भी जिक्र किया।
इस मामले को लेकर दायर अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है। चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना की बेंच ने कहा है कि उचित समय पर हम इस अर्जी पर सुनवाई करेंगे। इसके साथ ही अदालत ने अर्जी दाखिल करने वालों को नसीहत भी दी है कि वे इस मामले को ज्यादा बड़े लेवल पर न फैलाएं। चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना की बेंच ने याचिकाकर्ताओं से कहा कि वे इसे राष्ट्रीय मुद्दा न बनाएं। अदालत ने साफ तौर पर कहा कि इस मसले पर याचिकाकर्ताओं को हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए, जहां सोमवार को एक बार फिर से सुनवाई होनी है।