यूपी चुनाव में जनता दल को नहीं चाहिए साथ………..

उत्तर प्रदेश राज्य
Spread the love

[ KABEER NEWS DESK ]

उत्तरप्रदेश में जल्द ही होने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर हर पार्टी अपनी सीटे बचाने और बढ़ाने मे लगी है जिसको लेकर अब जनता दल ने भी एक बड़ा निर्णय लिया है जिसपर उन्होने एलान किया है कि इस बार का चुनाव जनता दल (यूनाइटेड) ने उत्तरप्रदेश में अकेले लड़ने का फैसला किया है। जिसपर वरिष्ठ नेता और जदयू के उत्तरप्रदेश प्रभारी केसी त्यागी ने अब यह साफ कर दिया है कि चुनावी मैदान में जनता दल अकेली लड़ रही है।

जनता दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने शनिवार को कहा कि केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने पीएम मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह और धर्मेंद्र प्रधान से गठबंधन की बात की थी, लेकिन बीजेपी ने गठबंधन से मना कर दिया।

जनता दल यूनाइटेड ने लखनऊ में 18 जनवरी को पार्टी की एक बैठक बुलाई है। इस बैठक में यह तय किया जाएगा कि उत्तर प्रदेश में पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। साथ ही, चुनावी रणनीति भी तैयार की जाएगी। यह उन्होने कहा कि हम बीजेपी के ख़िलाफ़ नहीं लड़ रहें हैं, हम जेडीयू को मज़बूत करने के लिए चुनाव लड़ रहें हैं। हमने कई बार बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा है और कई बार ऐसा भी हुआ है कि हमने अलग चुनाव लड़ा है।

साथ ही केसी त्यागी ने यूपी चुनाव अकेले लड़ने के संकेत पहले भी दिए थे और कहा कि पार्टी अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश में लगभग 50 सीट पर चुनाव लड़ना चाहती है इसके लिए बीजेपी पर दबाव भी बनाया गया, मगर बातचीत से कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *