[KABEER NEWS DESK]
मंगलवार से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच के लिए दोनों ही भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें केप टाउन पहुंचेगी। जहां दूसरे टेस्ट मैच के दौरान कप्तान विराट कोहली पीठ में ऐंठन के चलते मैच से बाहर बैठे थे और उनकी जगह खिलाड़ी हनुमा विहारी को प्लेइंग XI में मौका दिया गया था, जिन्होंने साहसिक 40 रन की पारी खेली थी।
अजिंक्य रहाणे से अभी भी संतुष्ट नहीं हैं आलोचक
इस के साथ ही जोहानिसबर्ग टेस्ट में 58 रन की शानदार पारी खेलने वाले अजिंक्य रहाणे से भी आलोचक अभी भी संतुष्ट नहीं हैं और उनका मानना है कि अब हनुमा विहारी को ही तीसरे टेस्ट में मौका मिलना चाहिए। लेकिन टीम मैनेजमेंट की बातों से कहीं न कहीं जाहिर हो रहा है कि वह रहाणे की जगह विराट कोहली की वापसी के लिए हनुमा के ही बाहर बैठने की संभावना है।
गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जगह इशांत शर्मा या उमेश यादव
दरअसल रहाणे को प्लेइंग XI में बने रहने के संकेत टीम के चीफ कोच राहुल द्रविड़ ने दिए हैं। उन्होंने जोहानिसबर्ग टेस्ट के बाद सावधानी से यह कहा था कि फिलहाल हनुमा विहारी और श्रेयस अय्यर को अभी अपनी बारी का इंतजार करना पड़ेगा। दूसरी ओर फास्ट बॉलिंग विभाग में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज फिट नहीं है। उनके स्थान पर इशांत शर्मा या फिर उमेश यादव को खिलाया जा सकता है।
विराट कोहली की फिटनेस की अगर बात करें तो अब भारतीय कप्तान फिट हैं। उन्होंने जोहानिसबर्ग में ही अपना अभ्यास भी शुरू कर दिया था और केप टाउन टेस्ट से पहले वह नेट में जमकर अभ्यास कर रहे हैं। और सोमवार को वह तीसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस से मीडिया को संबोधित करेंगे।
साथ ही दूसरे टेस्ट में युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज फिट नहीं थे। उनकी हैम्स्ट्रिंग में कुछ समस्या थी, जिसके बाद उन्होंने गेंदबाजी तो की, लेकिन वह लय में दिखाई नहीं दिए थे। माना जा रहा है कि उनकी जगह तेज गेंदबाज इशांत शर्मा या फिर उमेश यादव को मौका मिल सकता है। इशांत शर्मा हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट खेले थे। लेकिन वह अपनी फॉर्म और पेस से जूझते दिखाई दिए थे, जबकि उमेश यादव की रफ्तार और लय बेहतरीन है। उन्हें सिराज की जगह मौका दिया जा सकता है।