कानपुर के आवास विकास नं.1 केशवपुरम मे सब्जी विक्रेताओं से की जा रही जबरन वसूली

उत्तर प्रदेश राज्य
Spread the love

[ KABEER NEWS DESK ]

उत्तरप्रदेश के कानपुर के आवास विकास नं.1 केशवपुरम से एक घटना सामने आई है औऱ ये घटना है जबरन वसूली की। बताया ये जा रहा है कि जबरन वसूली कानपुर नगर निगम के अधिकारी किसी अमुख व्यक्ति के दबाव मे आकर करते है।

एक व्यक्ति का फोन नगर निगम के अधिकारियों के पास जाता है। अधिकारी पूरे ताम-झाम के साथ कानपुर के आवास विकास नं. 1 की केशवपुरम सब्जी मंडी मे पहुंचते है। कुछ दुकानो की साज सज्जा उजाड़ देते है, तो किसी को उसकी हैसियत के अनुसार कानपुर नगर निगम छपी हुई पर्ची पर पैनल्टी काटकर दे देते है। किसी को 500 की पैनल्टी मिलती है, तो किसी की 2000 की काटी जाती है। पैनल्टी लेने मे ‘ भागते भूत की लंगोटी भली ’  वाली कहावत भी चिरतार्थ की जाती है। मेरा कहने का मतलब ये है कि अगर दुकानदार के पास 2000 नही है तो रसीद मे 2 को ही 1 बनाकर 1000 रु वसूल लिए जाते है।

दुकानदारों का कहना है कि उनको नही पता की ये लोग कौने है, ये असली नगर निगम के अधिकारी है या नकली। लेकिन एक अन्य व्यक्ति के कहने पर ये सभी वहा आकर पैनल्टी वसूलेगे और बाजार को कही और लगाने का दबाव बनाते है। देखिए हमारे प्रधान संपादक जितेंद्र कमल की रिपोर्ट

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *