जल्द यूपी मे होने वाले 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर जहां एक तरफ पूरे राज्य मे रैलियों का जमावड़ा लगा हुआ है कभी कोई कहीं तो कभी कोई कहीं। अब इसी के अंतर्गत समाजवादी पार्टी के युवा बेरोजगार संघ का बैनर लेकर सपाइयों ने भी बेरोजगार पद यात्रा निकाली। इस यात्रा के दौरान पुलिस से सपाइयों की झड़प भी हुई पर किसी भी तरह से यूपी पुलिस सपाईयों द्वारा निकाली यात्रा को रोकने में पूर्ण रूप से असफल साबित हुई। अपनी इस यात्रा के दौरान सपाई नेताओं ने प्रदेश सरकार पर उत्पीड़न और युवाओं को रोजगार न देने का आरोप लगाया।
यात्रा के दौरान पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प
आपको बता दे कि युवा बेरोजगार संघ के अरुण कुमार शर्मा, विष्णु रंजन पाठक के नेतृत्व में इस बेरोजगार पद यात्रा का आयोजन किया गया। जिसके तहत तिर्वा रोड स्थित इंटर कॉलेज में सैकड़ों सपाई एकत्र हुए। जहां पुलिस बल के साथ कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने पदयात्रा की अनुमति न होने की बात कहते हुए इस यात्रा को रोकने का प्रयास किया। जिस पर आक्रोश प्रकट करते हुए सपा नेता पुलिस की घेराबंदी तोड़ते हुए यात्रा निकालते हुए कॉलेज के बाहर तिर्वा रोड पर आ गए। इस दौरान पुलिस से सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की झड़प भी हुई।
युवाओं का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : नवाब सिंह यादव
इस यात्रा के दौरान पूर्व विधायक ताहिर हुसैन सिद्दीकी ने बीजेपी सरकार पर रोजगार न उपल्बध कराने को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे पा रही है जिससे उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी है। भर्तियां निकाली जाती है, लेकिन पेपर लीक हो जाने पर उन्हें रद्द किया जा रहा है। साथ ही पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने भी युवाओं को लेकर कहा कि युवाओं का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान जुनैद सिद्दीकी, उत्कर्ष गुप्ता, आमिर खां, नासिर सिद्दीकी, गुफरान सिद्दीकी, अतीक हुसैन, सतीश चंद गुप्ता और श्याम सुंदर मौजूद रहे।