4 जनवरी से मेरठ, मुरादाबाद, बरेली समेत 7 शहरो मेे भी ई-सिटी बसों का जमावड़ा

उत्तर प्रदेश राज्य
Spread the love

[ KABEER NEWS DESK ]

योगी के राज मे अब यूपी मे मेट्रो चलने के बाद अब इलेक्ट्रानिक बसे भी दौड़ेगी जिसका ऐलान हो गया है। इस ऐलान के बाद अब जनता मे भारी खुशी है और वे इन इलेक्ट्रानिक बसो मे बैठकर सफर का मजा ले रहे है जिसका लुफ्त अब यूपी के बाकी शहरो लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर के बाद सात अन्य शहरों की जनता भी उठाएगी वो भी 4 जनवरी यानि कल से।

आपको बता दे कि नए साल पर जनता को सरकार से मिली ई-सीटी बसो की सौगात से जनता बेहद खुश है और 4 जनवरी से इन बसो का ई-सिटी बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। इन शहरों में मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, अलीगढ़, आगरा, मथुरा शामिल हैं। 4 जनवरी को शाम 5:30 बजे लखनऊ से सीएम योगी आदित्यनाथ इन बसों का वर्चुअली लोकार्पण करेंगे।

जिसके बाद इन सात शहरों में 75 ई-बसें का संचालन शुरु हो जाएगा। बताया जा रहा है कि मेरठ में 15 और अन्य शहरों में 10-10 सिटी बसें चलेंगी। हालांकि अभी इन बसों का निदेशालय स्तर पर शहरों के हिसाब से आवंटन नहीं हुआ है। इन बसों का पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर संचालन होगा।

इन ई सिटि बसो के संचालन को लेकर नगरीय परिवहन निदेशालय के संयुक्त निदेशक अजीत सिंह ने बताया कि तीन जनवरी की शाम तक संबंधित शहरों में ये बसें पहुंच जाएंगी। बसों के संचालन का जिम्मा पीएमआई कंपनी को सौंपा गया है। इन बसों के चलने से लोगों का सफर सुगम होगा।

अब नए साल मे यूपी की जनता को मिला ये तोहफा कब तक व्यवस्थाओं मे बना रहता है या बाकी व्यवस्थाओं की तरह ये भी ठप पड़ जाता है, ये तो समय ही बताएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *