[ KABEER NEWS DESK ]
इस समय आगामी विधानसभा चुनाव के चलते बड़े जोरो शोरो से हर पार्टी की रैलियों पर रैलियां हो रही है और उन्ही रैलियों मे भारी संख्या मे जनता को इकट्ठा कर हर पार्टी अपना दमखम दिखाने का प्रयास कर रही है, जिन रैलियों को लेकर यूपी प्रशासन बहुत सजग नजर आ रहा है
पर बुधवार को हुई योगी की रैली को लेकर यूपी प्रशासन कुछ ज्यादा ही सजग नजर आया, इतना की मुख्यमंत्री योगी की जनसभा में काले कपड़े पहनकर पहुंचे लोगों को पुलिस ने कार्यक्रम स्थल पर जाने से ही रोक दिया। और सभा में जाने से पहले उनके काले रंग के कपड़े उतरवा दिए और कई को तो सुरक्षा कर्मचारियों ने बाहर ही कर दिया। क्योंकि प्रशासन को डर था कि कहीं सभा में कोई विरोध न हो जाए।

Ct¡ñFs£ÔÌ
आपको बता दे कि मुख्यमंत्री की सभा में विरोध को लेकर प्रशासन काफी सतर्क नज़र आया। जिसके चलते सभास्थल के मुख्य द्वार पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने वहां आने वाली जनता के काले कपड़े जिनमे काली जैकेट, शॉल, दुपट्टा, गमछा आदि सभी को मुख्य द्वार पर ही उतरवा लिया और इसके बाद कार्यक्रम स्थल के अंदर जाने दिया ।
सभा में काली जैकेट पहन कर आने वाले लोगों ने बताया कि सुरक्षाकर्मी काली जैकेट को उतरवा दे रहे हैं और एक जगह पर रखवा रहे हैं। सर्दी के मौसम में काली जैकेट ही पहन कर आए थे। लोग बोले कि अगर पहले बता दिया होता तो हम लोग काली जैकेट पहन कर नहीं आते। जैकेट महंगी होती है, अगर वापस न मिली तो हम लोग क्या करेंगे।