[ KABEER NEWS DESK ]
कोरोना के नए वैरिएंट के आगमन के बाद अब सरकार बहुत ज्यादा चिंता मे है और इस कोरोना वैरिएंट के चलते इसे फैलने से रोकने को लेकर बहुत सी तैयारियां की जा रही है और केंद्र द्वारा हर राज्य जिले को सख्त निर्देश जारी करने के निर्देश दिए है पर जनता अभी भी किसी भी नियम का पालन नही कर रही यहां तक की मास्क भी हटा दिए है और ऊपर से ये चुनाव का मौसम और ज्यादा घातक साबित हो सकता है।
वहीं ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बाहर से आने वाले हर संक्रमित की जीनोम सीक्वेंसिंग कराने का फैसला किया है। जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी ने बताया कि नये संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।
आपको बता दे कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक बार फिर बड़ी तेजी से बढ़ रही है। सरकार के दावों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में हुई 1 लाख 84 हजार 494 सैम्पल की जांच में कुल 21 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसी अवधि में 14 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए है। आज प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 216 है, जबकि 16 लाख 87 हजार 633 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।
साथ ही प्रदेश में 18 करोड़ 88 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण और 9 करोड़ 12 लाख से अधिक टेस्टिंग करके उत्तरप्रदेश टेस्टिंग और टीकाकरण देश में प्रथम स्थान पर है। यहां 6 करोड़ 56 लाख 60 हजार से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज देकर कोविड का सुरक्षा कवर प्रदान कर दिया गया है। 12 करोड़ 31 लाख लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है।
राजधानी लखनऊ में कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को भांपते हुए कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का दायरा बढ़ाया जाएगा। अब हर नए संक्रमित पर 55 अतिरिक्त लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जाएगी। ओमिक्रॉन से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग जांच के स्थल भी बढ़ा रहा है। इसका मकसद वायरस के प्रसार को रोकना है। अभी तक हर संक्रमित पर 15 से 20 लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग होती थी। पर कुछ दिनों से राजधानी मे बढ़ते कोरोना मामलो को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अब हर केस पर जांच का दायरा और बढ़ा रहा है।
रोजाना सैंपल की संख्या पांच हजार के करीब पहुंच चुकी थी, जिसे बढ़ाकर अब फिर से 15 हजार पहुंचाया जा रहा है। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल के अनुसार, ज्यादा से ज्यादा जांच कर कोरोना प्रसार पर रोक लगाई जा सकती है। लोगों से अपील की जा रही है कि वे कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।