[ KABEER NEWS DESK ]
कोरोनाकाल में देश की जनता को जिस प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ा और साथ ही कईयों को तो अपनी जान से हाथ भी धोना पड़ा और ये पूरे देश के लिए शर्मसार करने वाली बात थी। जिसके चलते अब उत्तरप्रदेश की राज्य सरकार ने शाहजहांपुर में किडनी की समस्याओं से ग्रस्त जनता को देखते हुए यहां पर सुविधाओं का विस्तार करते हुए डायलिसिस के लिए दो और मशीनों को मंगाया गया है। मशीनों के लगने के बाद डायलिसिस विभाग छह बेड का हो जाएगा। साथ ही गंभीर मरीजों के लिए दो बेड का आईसीयू भी तैयार किया जाएगा।
किडनी की समस्या के लिए नहीं जाना होगा दिल्ली
आपको बता दें कि राजकीय मेडिकल कॉलेज में अभी डायलिसिस करने के लिए चार मशीनों की व्यवस्था है। ऐसे में किडनी दिक्कत से जूझने वाले मरीजों को अपनी बारी आने का इंतजार करना पड़ता था। गंभीर रूप से किडनी की समस्या से जूझ रहे लोगों को दिल्ली, लखनऊ या बरेली तक की दौूड़ लगानी पड़ती थी। इसके चलते उनके रुपये और समय दोनों ही खर्च होते थे।
जिसको देखते हुए राजकीय मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने मरीजों को राहत देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सुविधाओं में इजाफा करने के लिए दस-दस लाख रुपये की दो डायलिसिस मशीनों को खरीदा गया। दो नई मशीनों के आने से विभाग में छह बेड पर मरीजों का इलाज हो सकेगा।
आईसीयू बनाने के लिए सर्वे का काम हुआ पूरा
साथ ही डायलिसिस विभाग में गंभीर मरीजों के लिए आईसीयू बनाए जाने की योजना तैयार की गई। विभाग के स्टोर को तोड़कर उसमें दो बेड डालकर आईसीयू तैयार कर मरीजों को भर्ती करने का इंतजाम किया जाएगा। यहीं पर डॉक्टर के लिए चैंबर भी बनाया जाएगा। आईसीयू बनाने के लिए इंजीनियरों की टीम ने सर्वे का कार्य भी कर लिया है। इस कार्य को पूरा होने में दो महीने का समय लग सकता है।
इस सुविधा की जानकारी देते हुए राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि अभी तक राजकीय मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस के लिए सिर्फ चार मशीनें थी। सुविधा में विस्तार करते हुए दो मशीनों की खरीदारी की गई। छह बेड का डायलिसिस विभाग में होने से मरीजों को काफी राहत मिलेगी।