[ KABEER NEWS DESK ]
स्वामी ब्रह्मनन्द जी के 127 वा जन्मोत्सव पर उनकी पावन जन्मभूमि हमीरपुर जिले के बरहरा ग्राम में 4 दिसम्बर को सभी ग्राम वासियों के सौजन्य से उनकी समाधि स्थल भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें वक्ताओं और नेताओं द्वारा स्वामी जी के जीवन के बारे में विस्तृत प्रकाश डाला गया। साथ ही युग निर्माण विद्यालय बरहरा के स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा दंगल का भी आयोजन किया गया।
स्वामी ब्रह्मनन्द जी के जन्मोत्सव पर भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रसाद वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत व मनीषा अनुरागी व क्षेत्रीय दिग्गज राजनेताओं द्वारा हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कि गई। राजनेताओं में समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता पुष्पेन्द्र यादव एवं समाजसेवी राजपूत चन्द्रवती वर्मा व माधुरी श्रीवास पहुंचे व हेलीकॉप्टर से डॉ. लेखराज सिंह व प्रदीप निषाद व रणधीर सिंह लोधी, वही तहसील सरीला के उपजिलाधिकारी खालिद अंजुम, सीओ सरीला, युग निर्माण विद्यालय बरहरा के प्रधानाचार्य रत्नेश राजपूत व थाना प्रभारी विजय सिंह अपने स्टाफ के साथ मौजूद रहे।