हरियाणा के शादी के कार्ड मे बीजेपी, जेजेपी, आरएसएस बैन………………………….

उत्तर प्रदेश राज्य
Spread the love

[ KABEER NEWS DESK ]

किसान आंदोलन  का  असर अब सिर्फ राजनितिक जीवन पर ही नहीं अब सामाजिक जीवन पर भी दिखने लगा है। जिसकी गवाही हरियाणा में छपा यह शादी का कार्ड दे रहा है। हरियाणा  के झज्जर एक किसान  ने शादी के कार्ड में  अपील या कहें वार्निग लिखी है। कार्ड पर साफ साफ़ लिखा है कि  बीजेपी, जेजेपी और आरआरएस के लोगों को शादी से दूर रहें।

झज्जर में किसान राजेश धनखड़ ने एक दिसंबर को होने वाली बेटी की शादी के कार्ड पर ‘कृपया BJP, JJP और RSS के लोग इस शादी से दूर रहें’ छपवाया है। बुधवार को ये कार्ड उस समय चर्चा में आया। जब किसान नेता युद्धवीर सिंह  ने मंच पर सार्वजनिक तौर पर दिखाया। किसान नेता युद्धवीर सिंह, सर छोटू राम जयंती पर रेवाड़ी आए हुए थे और बीजेपी, जेजेपी और आरआरएस के विरोध में लोगों से एकजुट रहने का आह्वान किया।
बता दें कि राजेश धनखड़ विश्व जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। राजेश धनखड़ मातनहेल गांव में रहने वाले है। साथ ही यह जय जवान जय किसान मजदूर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और ब्लॉक समिति के चेयरमैन भी रहे चुके हैं।

अब शादी का यह कार्ड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ज्यादातर यूजर्स एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि आखिरकार ऐसा क्या हो गया कि आप शादी के कार्ड पर ऐसे संदेश छपवा रहे हैं। कुछ यूजर्स ने लिखा हैं कि शादी में ना बुलाने और खाने में पैसे खर्च ना करने का ये बहुत ही बढ़िया रास्ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *