हमीरपुर जिले के जिटकिरी ग्राम पंचायत विकासखंड सरीला के तहत जिटकिरी के ग्रामीणों ने आने वाले इस बार के विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया है। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी सड़क निर्माण ना होने के कारण ग्रामीणों ने 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया है।
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने अनेकों बार जिलाधिकारी व लोक निर्माण विकास के अधिकारियों को इस संबंध में प्रार्थना पत्र लिखा, किंतु इस प्रार्थना पत्र पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही ना होने से ग्रामीणों को उक्त फैसला लेना पड़ा। उन्होने कहा की सड़क के बिना उनको अनेकों कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। लिहाजा सड़क निर्माण ना होने तक चुनाव का बहिष्कार जारी रहेगा।
इस मौके पर ग्रामीण ओम प्रकाश एडवोकेट, ग्राम प्रधान राहुल राजपूत, महेंद्र सिंह यादव, आजाद बाबू, भवानीदीन प्रताप राजपूत आदि मौजूद रहे। जिला संवाददाता रमेश कुमार की रिपोर्ट