चुनाव के आगमन के चलते पूरे देश मे इस समय रैलियों का जमघट जैसा लगा हुआ है। कभी कहीं योगी की रैली तो दो दिन बाद वही अखिलेश की रैली, कहीं अखिलेश की रैली तो वहीं दो दिन बाद कांग्रेस की रैली। और अब इसी चुनावो के उत्साह के बीच बहुत से नेता ऐसे है जो अपनी जबान पर लगाम लगाना भूल जाते है जिनमे एक नाम है कांग्रेस के जाने माने नेता सलमान खुर्शीद का, जो आए दिन अपने विवादित बयानो की बदलौत चर्चा मे रहते है। अब इन्ही नेता से जुड़ा एक मामला फिर सामने आ गया है।
आपको बता दे कि ये मामला केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के खिलाफ हिंदू धर्म व हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन बोको हरम व आईएसआईएस से करने को लेकर दर्ज किया गया। जिसपर एसीजेएम शांतनु त्यागी ने थाना प्रभारी बख्शी को तीन दिन में रिपोर्ट की कॉपी कोर्ट भेजने के साथ मामले की विवेचना करने का निर्देश दिया है।
इससे पूर्व बीकेटी निवासी व वादिनी शुभांशी तिवारी ने खुर्शीद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग वाली अर्जी देकर कोर्ट को बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री की पुस्तक ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ में कुछ अंश अत्यंत विवादास्पद व हिंदू धर्म पर कुठाराघात करने वाले हैं। इससे उनकी भावनाएं आहत हुईं हैं।
साथ ही उन्होने ये भी बताया कि सलमान खुर्शीद ने अपनी पुस्तक के प्रचार के दौरान दिए साक्षात्कार में भी हिंदुत्व की तुलना जानवर और हैवान से की है। वादिनी ने मामले में केस दर्ज करने के लिए थाने में अर्जी दी थी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं किया था। जिसको लेकर एसीजेएम शांतनु त्यागी ने बुधवार को यह आदेश थाना प्रभारी बख्शी को दिया कि वह तीन दिन में रिपोर्ट की कॉपी कोर्ट भेजने के साथ मामले की विवेचना करें।