सपा-सुभासपा के गठबंधन से भाजपा को हो रही सबसे ज्यादा तकलीफ : राजभर

उत्तर प्रदेश राज्य
Spread the love

[KABEER NEWS DESK]

2022 विधानसभा चुनाव के चलते हर पार्टी अपनी जोर आजमाइश करने में लगी हुई है कि किसी तरह उसे यूपी कि सत्ता हासिल हो जाए। जिसमें बाकी पार्टियों का तो नहीं पता, पर हांलि में राजभर के सपा में शामिल होने के बाद एआईएमआईएम अध्यक्ष असुद्दीन ओवैसी की नइया जरूर बीच मंझदार में गोटे खाती नज़र आ रही है। जिस पर अब ओवैसी चिंतित हैं।

उपमुख्यमंत्री में ‘उप’ का मतलब होता है चुप : राजभर

और अब सपा में शामिल होने के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर बीजेपी पर जोरदार और तीखा हमला कर रहे हैं। जिस पर सोमवार को कौशांबी में यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर तंज कसते हुए राजभर ने कहा कि, उपमुख्यमंत्री में ‘उप’ का मतलब होता है चुप।

शिक्षक भर्ती में आरक्षण को लेकर हुई धांधली

साथ ही उन्होंने शिक्षक भर्ती पर मिलने वाले आरक्षण को लेकर भाजपा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि 69000 शिक्षक भर्ती में पिछड़ों को मिला 27 फीसदी आरक्षण ठीक से लागू नहीं हुआ। ओबीसी रिजर्वेशन को लागू करने में भी धांधली हुई। केशव प्रसाद मौर्य खुद पिछड़ी जाति से आते हैं, लेकिन वह इस मुद्दे पर चुप हैं। क्योंकि अगर वह कुछ बोलेंगे तो बीजेपी उनकी जीभ काट लेगी। वह कहने को उपमुख्यमंत्री हैं, लेकिन साबित करते हैं कि उप माने चुप होता है।

पिछड़ी जाति के सभी नेता बीजेपी में लोडर का करते हैं काम

जिसके बाद पत्रकारों ने सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर से जब पूछा कि कौशांबी तो उपमुख्यमंत्री केपी मौर्य का होम डिस्ट्रिक्ट है, वह यहीं से चुनाव लड़ेंगे। क्या आपकी पार्टी का प्रत्याशी यहां से चुनाव जीत पाएगा? जिसके जवाब में ओम प्रकाश राजभर ने कहा, केशव के नाम पर कौशांबी जिले की रजिस्ट्री नहीं हुई है। उनकी औकात नहीं है कि वे बीजेपी के सामने कुछ बोल पाए। और उन्होंने कहा कि बीजेपी में पिछड़ी जाति के जितने भी नेता हैं, सब के सब पार्टी में केवल लोडर यानि मजदूर का काम करते हैं।

60 पैसा प्रति यूनिट बिजली को महंगे दामों में बेच रही योगी सरकार

साथ ही दिन पर दिन बढ़ती महंगाई को लेकर बीजेपी पर हमलावर होते हुए राजभर ने कहा कि सपा और सुभासपा के गठबंधन से सबसे ज्यादा तकलीफ भाजपा को हो रही है। यूपी की सरकार में 60 पैसा प्रति यूनिट में बिजली खरीदती है और इसी बिजली को ग्रामीण इलाकों में 7 रुपये और शहरी इलाकों में 8 रुपये प्रति यूनिट में बेच रही है। पर हमारी सरकार बनने पर 5 साल मुफ्त बिजली दी जाएगी।

1000रु का सिलेंडर खरीदकर जनता के आएंगे अच्छे दिन 

साथ ही प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए  राजभर ने कहा, मोदी जी ने एक लाख करोड़ गुजरातियों का कर्जा माफ किया है। उन्होंने कहा था कि अच्छे दिन आएंगे। बुरे दिन में 400 का सिलेंडर मिलता था, अब अच्छे दिन हैं तो 1000 का मिल रहा है। आने वाले चुनावों को लेकर कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में भागीदारी मोर्चा पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी। सभी सीटों पर ऐसे प्रत्याशियों को उतारा जाएगा जो भाजपा का सफाया करने में सक्षम होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *