इस बार के यूपी विधानसभा चुनाव मे दलित समाज, एक बहुत ही अहम हिस्सा रहने वाला है क्योंकि जिस तरह से हर पार्टी दलित वर्ग को अपने पक्ष मे लाने का प्रयास कर रही है, ये सोचने वाली बात है। जिसके तहत दलित वर्ग को अपने पक्ष मे लाने के लिए रविवार को प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं का संबोधन किया जिसमे उन्होने इस बार दलितो को रिझाने का एक अलग ही तरिका निकाला है, जिसमे उन्होने स्वयं की जगह अपने पक्ष मे रहने वाली जनता के जरिए दलितो के दिलो पर राज करने का निर्णय किया है जिससे दलित समाज को अपने पक्ष मे किया जा सके।
इस संबोधन मे अपने नए चाल के तहत जनता का संबोधन करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सभी लोग अपने गांव में दलितों के घर जाएं और उनके साथ चाय पिएं। उन्हें समझाएं कि मतदान जातिवाद, क्षेत्रवाद और पैसे के नाम पर न करें बल्कि के नाम पर करें। साथ ही उन्होंने देश की स्वतंत्रता मे स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान के बारे मे जानकारी देते हुए कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों ने जाति और क्षेत्र से ऊपर उठकर आजादी की लड़ाई लड़ी तब देश को स्वतंत्रता मिली।
अयोध्या मे बैठे भगवान राम के मंदिर के निर्माण के शुभारंभ मे अपनी पार्टी का पूर्ण योगदान साबित करते हुए स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि 2022 में भगवान राम के लिए भाजपा की सरकार बनानी है, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पूरा करना है इसलिए कठिन परिश्रम करें और यूपी के सीएम योगी के कामो की तारिफो के पुल बांधते हुए लंबा चौड़ा बखान शुरु कर दिया, कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में गुंडाराज का खात्मा हुआ है। प्रदेश विकास के रास्ते पर आगे बढ़ा है। प्रदेश में निवेश और रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं। यूपी की पहचान बदल रही है। प्रदेश की 23 करोड़ जनता खुद सुरक्षित महसूस कर रही है।
दूसरी तरफ विपक्ष मे बैठी कांग्रेस पार्टी पर एक बार फिर परिवारवाद को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा किसी एक परिवार का विकास करने वाली पार्टी नहीं है बल्कि राष्ट्रहित ही हमारा मकसद है।
अभी योगी की तारिफो का सिलसिला थमा नहीं था कि प्रदेश अध्यक्ष जी ने केंद्र मे बैठे पीएम मोदी की तारिफो का बखान शुरु कर दिया और भाजपा के कार्यो के प्रति जनता की सोच को स्पष्ट करते हुए कहा कि जनता भाजपा के कार्यों से संतुष्ट है और इस बार भी प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व में देश की प्रतिष्ठा बढ़ रही है। भारत अब मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में कश्मीर से धारा 370 हटाई गई जो कि बीते 70 साल में कोई सरकार नहीं कर सकी थी।
अब वैसे तो इन भाजपा नेता की तरह हर पार्टी ही अपनी भविष्य मे होने वाली जीत का डंका बजा रही है जो उन सबका मानना है पर,
जैसा की हम सब जानते है कि हर देश मे जनता ही जनार्धन होती है, जो चाहे तो कभी भी किसी सरकार को सिंहासन पर बिठा सकती हैं तो एक झटके मे उसे उठा कर जमीन पर पटक भी सकती है जिसका एक अच्छा खासा उदाहरण, कांग्रेस हमारे सामने हैं।
और अब महंगाई, कोरोना, जीएसटी, नोटबंदी और सबसे बड़ा रोजगार के विषयों मे पूरी तरह से फेल साबित होने के बाद, क्या जनता दोबारा इन्हे मौका देगी या नहीं ? ये तो चुनाव के बाद ही पता चलेगा।