विपक्षी सांसदो के विरोध मे जारी है भाजपा सांसदो का प्रदर्शन

देश
Spread the love

[ KABEER NEWS DESK ]

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस सांसदो के बर्ताव को लेकर सत्ता मे बैठी बीजेपी के कई एमपी संसद के बाहर बैठकर विपक्ष के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे है । 12 सांसदों के निलंबन का विरोध कर रहे विपक्ष के विरोध में उतर आए भाजपा सांसद गांधी प्रतिमा के पास इकट्ठा होकर विपक्ष के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं।

सांसदों का कहना है कि विपक्ष लोकतांत्रिक मूल्यों का पालन नहीं कर रहा है और सदन में उसका व्यवहार ठीक नहीं है। साथ ही उन्होने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष के सांसद सदन की कार्रवाई में गतिरोध उतपन्न कर रहे हैं। इस विरोध के दौरान भाजपा सांसदों के हाथ में कई तख्तियां भी दिखाई दीं, जिसमें मानसून सत्र के दौरान सदन में हुई मारपीट की फोटो दिखाई दे रही हैं। सत्तापक्ष के सांसद विपक्ष के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे हैं।

आपको बता दे कि मानसून सत्र के दौरान संसद में हुए हंगामें और मारपीट के कारण शीतकालीन सत्र की शुरुआत में ही 12 सांसदों पर कार्रवाई की गई थी। इसमें  कांग्रेस के छह, टीएमसी व शिवसेना के दो-दो, सीपीआई और सीपीएम के एक-एक सांसद शामिल हैं। जिनके निलंबन का विरोध विपक्षी पार्टियां कर रही हैं।

विपक्ष की इस मांग को दरकिनार करते हुए सभापति वैंकेया नायडू ने कहा था कि मानसून सत्र के दौरान ससंद में जो आचरण पेश किया था, वह अमर्यादित था। इसलिए सांसदों का निलंबन वापस लेने का सवाल ही नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *