राजभर का जिन्ना पर विवादित बयान, कहा जिन्ना को पीएम बनाया होता तो देश का बंटवारा न होता

उत्तर प्रदेश राज्य
Spread the love

[ KABEER NEWS DESK ]

उत्तरप्रदेश की राजनीति मे जाति-धर्म, ब्राह्मण-दलित, हर मुद्दे की एंट्री तो हम सबने देखी है यहां तक की पाकिस्तान की एंट्री को भी हमने देखा पर आपको जानकर हैरानी होगी की इस बार राजनीतिक पार्टियां जिन्ना को भी कब्र से उठाकर भारतीय राजनीति के सियासी मंच पर ले आई जिसकी शुरुआत की समाजवादी के कर्ताधर्ता अखिलेश यादव की तरफ से जिसके बाद सियासत कुछ ज्यादा ही गरमाई हुई है।

अखिलेश के बयान पर सुभासपा का साथ

अखिलेश के विवादित बयान पर अब हर पार्टी के बाद सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने भी इस पर एक विवादित बयान दे दिया है। जिस पर राजभर ने कहा कि, अगर जिन्ना को देश का पहला प्रधानमंत्री बना दिया होता, तो देश का बंटवारा न हुआ होता। साथ ही उन्होने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई से लेकर लालकृष्ण आडवाणी तक जिन्ना की तारीफ किया करते थे, इसलिए उनके विचारों को भी पढ़ना चाहिए।

हिंदू मुसलमान और भारत-पाकिस्तान को लेकर बीजेपी पर कसा तंज

इसके बाद बीजेपी पर हमला बोलते हुए राजभर ने महंगाई पर सवाल खड़े कर दिए कहा कि, जिन्ना के अलावा आप लोग महंगाई का सवाल क्यों नहीं पूछते। यह सारा कुछ भारतीय जनता पार्टी की वजह से हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी से हिंदू मुसलमान और भारत-पाकिस्तान हटा दीजिए तो उनकी जुबान बंद हो जाती है।  आपको बता दे कि ये विवाद 31 अक्टूबर को अखिलेश यादव द्वारा जिन्ना पर दिए बयान के बाद सामने आया। साथ ही राजभर आने वाले चुनाव मे सपा के साथ गठबंधन करने का एलान कर चुके है। हालांकि, अभी सीटों के बंटवारे को लेकर फैसला नहीं हुआ है।

 लौह पुरुष सरदार पटेल ने पाबंदी लगाने का काम किया था : अखिलेश यादव

अखिलेश के बयान की बात करे तो अखिलेश ने रविवार को हरदोई में विजय रथ यात्रा के दौरान जिन्ना को लेकर विवादित बयान दिया जिसमे उन्होने कहा कि सरदार पटेल, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और जिन्ना एक ही संस्था में पढ़ कर बैरिस्टर बन कर आए थे। एक ही जगह पर पढ़ाई लिखाई की। वह बैरिस्टर बने और उन्होंने आजादी दिलाई। अगर उन्हें किसी भी तरह का संघर्ष करना पड़ा होगा तो वह पीछे नहीं हटे। एक विचारधारा जिसने पाबंदी लगाई। अगर किसी ने पाबंदी लगाई थी लौह पुरुष सरदार पटेल ने पाबंदी लगाने का काम किया था। आज जो देश की बात कर रहे हैं वह हमें और आपको जाति और धर्म में बांटने की बात कर रहे हैं। अगर हम जाति और धर्म में बंट जाएंगे तो हमारे देश क्या होगा। दुनिया में हमारे देश की सबसे बड़ी पहचान यही है।

सीएम योगी ने इस बयान को बताया शर्मनाकऔर तालिबानी मानसिकतावाला

जिसको लेकर हर पार्टी ने अखिलेश को घेरा और अखिलेश अपने इस बयान के बाद भाजपा के निशाने पर आ गए हैं, जिसको लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश यादव को आतंकवादियों का मददगार तक बता दिया था। वहीं  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बयान को ‘शर्मनाक’ और ‘तालिबानी मानसिकता’ वाला बताया था।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *