रसूलाबाद कें कहिंजरी में विद्यालय प्रबंध समिति का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक निर्मला संखवार उपस्थित रही। कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताते हुए खंड शिक्षा अधिकारी अनूप सिंह ने बताया कि आज के कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं प्रबंध समिति के बारे में कैसे सामंजस्य स्थापित करना है, इस बारे मे है। कार्यक्रम मे इस बारे में चर्चा भी की गई।
अनूप सिंह ने बताया कि डीबीटी के द्वारा 1100 रुपए प्रत्येक विद्यार्थी के खाते में भेजे जा रहे हैं, सभी विद्यालय समिति कों कार्य करना है कि प्रत्येक बच्चों के खातें मे यह राशि पहुंच जाएं। ताकि उनकी ड्रेस, मोजा, जूता और स्वेटर समय से प्राप्त हो सकें।
विधायक निर्मला शंखवार ने बताया कि गुरु एक भगवान का रूप होता है। आज की सरकार अपने विभिन्न कार्यक्रमो के द्वारा विद्यालय की सूरत और सीरत सुधार रही हैं। जिला समन्वयक मुस्ताक अहमद ने बताया कि 1100 रुपए सरकार के द्वारा प्रत्येक विद्यार्थी को दिए जा रहे हैं। इसमें 300 रुपए छात्र-छात्राओं की यूनिफार्म के लिए, 2 जोड़ी यूनिफार्म के लिए 600रुपए, स्वेटर खरीदने के लिए 200 रुपए, जूता-मोजा खरीदने के लिए 125 रुपए एवं स्कूल बैग खरीदने के लिए 175 रुपए दिए जा रहे हैं।
एआरपी गौरव सिंह गौर एवं आशीष द्विवेदी ने बताया कि विद्यालय प्रबंध समिति एवं विद्यालय के अध्यापकों के द्वारा विद्यालय में समन्वय स्थापित करके विद्यालय के बच्चों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जा सकती है तथा विद्यालय के बच्चों की गुणवत्ता को सुधारा जाना चाहिए।
साथ ही केआरपी अंजुमणि कश्यप ने बताया कि विद्यालय समिति के अध्यक्ष, विद्यालय के प्रधानाध्यापक तथा विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों के माता-पिता के द्वारा समन्वय स्थापित कर के ही सुचारु रूप से विद्यालय चलाया जा सकता है।
कार्यक्रम में जिला समन्वयक मुश्ताक अहमद, एआरपी आशीष द्विवेदी, गौरव सिंह गौर, मयंक मिश्रा, कौशल पांडे, सलिल द्विवेदी, सतेन्द्र, अंजुमणि कश्यप, नागेन्द्र वर्मा, पारूल निरंजन, वंदना सिंह, सुभाष दीक्षित आदि लोग उपस्थित रहें।