[ KABEER NEWS DESK ]
सत्ता मे बैठी यूपी की योगी सरकार का एलान है कि उनके राज मे यूपी से माफिया राज पूरी तरह से खत्म हो चुका है और यूपी अपराधमुक्त हो गया है। जिसकी पोल खोली हमीरपुर जिले के भेड़ीडांडा निवासियों ने जिन्होने अवैध बालू खनन के मामले पर खनन माफियाओँ पर कार्रवाई करने को लेकर उपजिलाधिकारी खालिद अंजुम जी को पत्र लिखा। पत्र लिखकर उन्होने अवगत कराया की जालौन जिले के पट्टेदार जबरन दबंगई से हमीरपुर जिले की नदी सीमा में घुसकर अवैध बालू खनन कर रहे और मना करने पर गाली गलौज तथा मारपीट पर आमादा है। साथ ही वे खेतों में लगी बारी भी उजाड़ रहे है जिससे किसानों की फसल बर्बाद हो रही है।
अपने पत्र मे उन्होने जिलाधिकारी को लिखा कि, “ पट्टादार द्वारा जालौन की खादान को छोड़कर हमीरपुर सीमा पर आकर अवैध रूप से खनन कार्य किया जा रहा है एवं जमीन खाली करवाए जाने पर गाली गलौच व मारपीट करने पर आमादा है एवं प्रार्थीगणों के खेतो की फसल को बर्बाद किया गया है। जो प्रार्थीगण जोत व बो रहे थे, उसी से हम लोगो की जीविका चल रही है। माफियाओं ने दबंगीय के बल पर हमारी सभा बारी उजाड़ दी है। अत: आपसे निवेदन है कि हम सभी लोगो की भूमि पर हो रहे अवैध खनन रोके जाने की कृपा करे। आपकी महान दया होगी।“
जिसके चलते इस मामले पर उपजिलाधिकारी सरीला ने तहसीलदार व लेखपाल द्वारा जांच किये जाने का आदेश दिए है, समस्या का समाधान होने का भी आश्वासन दिया है।
पर योगी सरकार के अनुसार अगर उनके राज मे यूपी से माफियाराज पूरी तरह से खत्म हो गया है तो हांलि मे सामने आया ये बालू खनन करने वाले क्या खन्न माफिया नहीं कहलाएंगें? क्या इन पर कार्रवाई नही होनी चाहिए,
और अगर होनी चाहिए तो कहां है योगी का अपराधमुक्त यूपी ?