यूपी के सरयू नहर परियोजना का पीएम मोदी ने किया लोकार्पण

उत्तर प्रदेश राज्य
Spread the love

[ KABEER NEWS DESK ]

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के बलरामपुर पहुंचकर वहां आयोजित कार्यक्रम में सरयू नहर परियोजना का लोकार्पण कर राष्ट्र को समर्पित किया। साथ ही उन्होंने वहां उपस्थित जनता का संबोधन करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी जुबानी प्रहार किया।

 

पीएम मोदी ने कहा कि यह बेहद दुखद है कि देश के धन, समय और संसाधनों का दुरुपयोग होता है।50 साल पहले शुरू हुई इस योजना की लागत 100 करोड़ रुपये थी पर आज इसे पूरा होने तक 10 हजार करोड़ की लागत हो गई है। ये व्यर्थ हुआ धन और समय जनता का है। पहले की सरकारों की लापरवाही के कारण इस परियोजना की लागत 100 गुना ज्यादा बढ़ गई है।

 

पीएम के इस तंज को लेकर भाजपा पर पलटवार करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया है कि सरयू नहर परियोजना का काम सपा सरकार में तीन चौथाई पूरा हो गया था। बाकी का काम कराने में भाजपा सरकार ने पांच साल का समय लगा दिया।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सपा के समय तीन चौथाई बन चुकी ‘सरयू राष्ट्रीय परियोजना’ के शेष बचे काम को पूर्ण करने में उप्र भाजपा सरकार ने पांच साल लगा दिए। 2022 में फिर सपा का नया युग आएगा… विकास की नहरों से प्रदेश लहलहाएगा!

आपको बता दें कि गोंडा सहित नौ जिलों के किसानों के लिए यह परियोजना एक वरदान साबित होगी। जिले में 808 किलोमीटर लंबी इस नहर योजना से किसानों को महंगी सिंचाई की परेशानी से प्रभावी तौर पर छुटकारा मिलेगा।गोंडा जिले में यह सरयू नहर बहराइच से होकर प्रवेश करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *