यूपी की महिला सुरक्षा से नही मेल खाते है योगी सरकार के दावें……………………………..

उत्तर प्रदेश राज्य
Spread the love

[ KABEER NEWS DESK ]

उत्तरप्रदेश मे जहां अपनी हर रैली मे, जनसभा मे सीएम योगी यूपी मे महिलाओं की सुरक्षा का दावा करते है, तो उसी यूपी मे आए दिन महिलाओं, बच्चियों, बेटियों, मां से बलात्कार की घटनाएं सामने आती है तब सरकार की तरफ से सिर्फ एक ही आवाज़ आती है कि कार्रवाई हो रही हैं। और इसी कार्रवाई का हवाला देते हुए सरकार अपना पलड़ा झाड़ लेती है, अब एक बार फिर यूपी की सरकार और प्रशासन दोनो को शर्मसार करने वाली एक घटना यूपी के लखनऊ से सामने आ रही हैं जहां वहशी दरिंदो ने एक 6 महीने की दुधमुंही बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद दुधमुंही बच्ची की हालत काफी खराब है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, सूचना मिलने पर सक्रिय हुई पुलिस ने दोनों ही वारदात के आरोपियों को दबोच लिया है।

इस मामले की पूरी जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक सआदतगंज बृजेश कुमार यादव ने बताया कि यह पीड़ित परिववार मूलरूप से पटना का रहने वाला हैं जो यूपी के लखनऊ के सआदतगंज इलाके के अंबरगंज में किराए पर रहता है। वह चूड़ी का कारोबार करता है। रविवार रात को परिवार की 6 महीने की बच्ची की मां खाना बना रही थी। इसी बीच बच्ची के रोने की आवाज आई। बच्ची की रोने की आवाज सुनकर घर वाले भी पहुंचे तो मासूम को छोड़कर सनी भाग गया। इस पर लोगों ने सनी को दौड़ाकर पकड़ लिया। उसकी जमकर पिटाई की। इसके बाद पुलिस को सौंप दिया। बच्ची की हालत गंभीर देख पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

इस मामले पर परिजनों का आरोप है कि बच्ची का रोना सुनकर पड़ोस में रहने वाला सनी कुमार पहुंचा। बच्ची को चुप कराने के बहाने से गोद में लिया। उसके साथ खेलने लगा। बच्ची को खिलाते हुए अपने घर लेकर चला गया। जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना से बच्ची के घर वालों में आक्रोश है। प्रभारी निरीक्षक सआदतगंज ब्रजेश कुमार यादव ने बताया कि इस पूरी वारदात को अंजाम देने वाले सनी और शमशाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और दोनों के खिलाफ  दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

और ये कोई इकलौती घटना नहीं है जो यूपी मे हुई हो, इससे पहले भी एक दुष्कर्म की घटना सामने आई थी जिसके तहत बीबीगंज में 10 साल की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। इस बीच पड़ोस में रहने वाला शमशाद बच्ची को टॉफी दिलाने के बहाने अपने साथ ले गया। बच्ची को अपने घर ले जाकर छेड़छाड़ करने लगा। बच्ची के विरोध पर उसे पीटा। दुष्कर्म किया और बच्ची को धमकाते हुए भाग निकला। बदहवास मासूम अपने घर पहुंची और परिजनों को वारदात के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद बच्ची के घर वालों ने थाने पहुंचकर आरोपित के खिलाफ तहरीर दी।

आए दिन इस प्रकार की शर्मनाक घटनाओं के घटित होने के बाद भी योगी सरकार यूपी के अपराधमुक्त और महिला सुरक्षा का दम भरती हैं और कार्रवाई की बात करती हैं

जिसपर मेरा सवाल योगी सरकार से बस इतना है कि आखिर हर बलात्कार पर, हर हत्या पर मुआवजा देकर नौकरी देकर कार्रवाई हो जाती है सरकारे इन घटनाओं को रोकने का प्रयास क्यो नही कर रही हैं?

क्या एक इंसान की जान की इस समाज मे कोई कीमत नहीं हैं?

पर मुझे पता है मेरे इस सवाल का जवाब किसी सरकार के पास नहीं है क्योंकि ‘चुनाव हैं न’ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *