[ KABEER NEWS DESK ]
यूपी की योगी सरकार के द्वारा शहरी क्षेत्र में शुद्ध पीने के पानी को लेकर बहुत सी जनता को समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिसके चलते सरकार के द्वारा पेयजलापूर्ति के लिए अमृत योजना से संबंधित शहरों के लिए एक प्रोजेक्ट तैयार कराया जा रहा है।
केन्द्रीय मदद से चलने वाली ‘पेयजल पुनर्गठन योजना’ के तहत तैयार कराए जा रहे इस प्रोजेक्ट को जल्द ही मंजूरी दिलाने के लिए केन्द्र सरकार को भेजा जाएगा। इस प्रोजेक्ट की सबसे खास बात यह होगी कि इसमें पीने के पानी और सीवर लाइन की अलग-अलग पाइप लाइन डाली जाएंगी। जिससे जनता को स्वच्छ पीने का पानी प्राप्त हो पाएगा।
पेयजल और सीवर लाइन की होगी अलग-अलग पाइप लाइन
आपको बता दें कि अमृत योजना से संबंधित अधिकांश शहरों में प्रदूषित पेयजल आपूर्ति की शिकायतों की पड़ताल में यह बात सामने आई है कि पेयजल के प्रदूषित होने की मुख्य वजह पेयजल व सीवर की पाइपलाइन का एक साथ होना है। इसलिए अब यह तय किया गया है कि ऐसे स्थानों को चिह्नत करके दोनों लाइनों को अलग-अलग किया जाएगा। और इसके तहत पेयजल और सीवर लाइन की पाइपों को अलग-अलग करने का डीपीआर भी तैयार कर लिया गया है।और विभागीय सूत्रों के आंकड़ों के अनुसार यह जानकारी मिली है कि अगले एक साल के भीतर पेयजल सुविधाओं से संबंधित कार्यों पर करीब 1300 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट को अपग्रेड करने का डीपीआर तैयार
इसी के साथ ही 41 शहरों में स्थापित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांटों को पूरी क्षमता से चलाने की भी कार्ययोजना तैयार की जाएगी। जिसमें नमामि गंगे परियोजना के तहत मुरादाबाद, बरेली, बुलंदशहर में नालों के टैपिंग कार्य और कानपुर, वाराणसी व मिर्जापुर में लगे सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट को अपग्रेड करने का डीपीआर तैयार कर केन्द्र को भेज दिया गया है।
हैंडपंप की जगह प्राप्त होगा सबमर्सिबल का शुद्ध पानी
और शहर के उन क्षेत्रों में अब सबमर्सिबल लगाकर पेयजलापूर्ति करने की व्यवस्था करने पर विचार किया जा रहा है, जिन क्षेत्रों में अभी भी लोगों को पीने का पानी हैंडपंप से लेना पड़ रहा है। क्योंकि हैंडपंप का पानी प्रदूषित होने के साथ ही उसके रखरखाव को लेकर भी काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिसको देखते हुए यह तय किया गया है कि अब हैंडपंप के स्थान पर सबमर्सिबल लगाया जाएगा। नगर विकास विभाग की ओर से इस संबंध में सभी नगर निकायों को दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है।