उत्तरप्रदेश की सत्ता पाने का सपना इस बार के चुनाव मे हर पार्टी देख रही है और सभी इस सपने को पूरा करने मे अपनी पूरी ताकत लगाए हुए है पर ये जीत का ताज किसके सर पर सजेगा नही कह सकते पर इस बार बीजेपी चारो तरफ से बुरी तरह से घिर चुकी है क्योंकि किसान कानूनो के चलते किसान सरकार से बुरी तरह नाराज है जिसपर मंगलवार को प्रियंका गांधी ने जेवर से जुड़े किसानो को लेकर भी सरकार से सवाल किए।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को जेवर के किसानों के मुद्दे पर ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर फिर निशाना साधा है और सरकार से पूछा है कि जेवर के किसानों को अभी तक मुआवजा क्यों नहीं दिया गया है? क्यों किसान परिवार इस कड़कड़ाती ठंड में अभी भी तम्बू में रहने को मजबूर हैं? मुआवजा किसानों का हक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी यदि आपकी नीयत किसानों के प्रति यदि सचमुच साफ है तो अपने चुनावी अरमानों को पूरा करने के लिए उन्हें बेघर मत छोड़िए।
आपको बता दे कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गौतमबुद्धनगर के जेवर में इसी प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की आधारशिला रखी। इस हवाईअड्डे के पहले चरण के विकास में जहां कुल 8914 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है तो वही इस हवाईअड्डे के विकास पर कुल 29,560 करोड़ लागत आने का अनुमान है। जिसमें अभी यूपी सरकार की तरफ से भूमि अधिग्रहण एवं पुनर्वास पर खर्च होने वाली राशि शामिल नहीं है।
इस जेवर एयरपोर्ट के शिल्यान्यास पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपने एक बयान में कहा है कि जेवर हवाईअड्डा उत्तर भारत के लिए प्रवेश द्वार साबित होगा। हवाईअड्डे के विकास का ठेका ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल को दिया गया है। यहां सितंबर, 2024 तक परिचालन शुरू होने की उम्मीद है।
हवाई अड्डे के साथ ही प्रियंका गांधी ने महंगाई को लेकर भी सरकार पर सवाल खड़े किए थे जिस पर उन्होने ट्वीट किया था कि, मोदी जी के राज मे ऐसा कुछ नही बचा है जिसको महंगा नहीं किया
आटा महंगा, मोबाइल का डाटा महंगा
जीवन बीमा महंगा, जीवन जीना महंगा
कपड़े महंगे, जूते महंगे, महंगी सब्जी दाल
“बहुत हुई महंगाई की मार” का नारा देने वाले अब हर रोज जनता पर महंगाई का प्रहार कर रहे है।