मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के गंज बासोदा के सेंट जोसफ स्कूल में सोमवार कुछ लोगो ने स्कूल पर आरोप लगाया कि स्कूल ने 8 बच्चो का धर्मांतरण किया है | इस बात पर स्कूल के बाहर हिंदूवादी संगठन ने हंगामा खड़ा कर दिया |हंगामा इस कदर बढ़ा कि पथराव कि स्थिति सामने आ गयी |पथराव के समय स्कूल में बच्चे सीबीएसई 12वीं की परीक्षा दे रहे थे |खुद को हिंदूवादी संगठन का बता रहे लोगो ने जमकर हंगामा किया|
हिन्दुबादी नेता नीलेश अग्रवाल का आरोप है की सेंट जोसफ स्कूल में 8 बच्चो का धर्मांतरण हुआ है | इस मामले को लेकर बाल आयोग ने भी डीएम को पत्र लिखकर इस मुद्दे को उठाया था |शिक्षण संस्थानों में शिक्षा ,स्वास्थ के नाम पर हो रहे धर्मांतरण और हिन्दू मान्यताओं पर प्रतिबन्ध लगाया जाना दुखद है और तो और दिसंबर के रविवार को बच्चो और उनके माता पिता को चर्च के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए बाध्य किया जा रहा है | अगर यह सब नहीं रोका गया तो हिन्दू जागरण मंच ,विश्व हिन्दू परिषद् ,बजरंग दल ,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जैसे संगठन इसका विरोध करेंगे |
वही दूसरी तरफ घटना के बाद स्कूल प्रबधक ब्रदर एंटोनी ने कहा कि स्कूल के बहार प्रदर्शनकारियों के स्कूल के घेराव की सूचना पुलिस और प्रशासन को पहले ही दे दी थी| जिस समय पथराव हुआ उस समय करीब 14 बच्चे सीबीएसई 12वी की परीक्षा दे रहे थे |तोड़फोड़ और पथराव से बच्चे डर गए |स्कूल स्टाफ भी स्कूल में ही था |प्रशासन को पहले से सूचना मिलने के बाद भी ऐसी तोड़फोड़ हुई ,जो पुलिस प्रशासन की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़ा करती है |
ब्रदर एंटोनी का कहना है कि स्कूल को लेकर एक पत्र प्रसारित किया जा रहा है इसमें स्कूल के 8 हिन्दू छात्रो का धर्म परिवर्तन कर उन्हें ईसाई बनाए जाने की बात लिखी गयी है |ये छात्र हमारे स्कूल के नहीं हैं | जो पत्र प्रसारित किया जा रहा है वह 31 अक्टूबर रविवार का है जिसदिन स्कूल में कोई भी नहीं होता है |पत्र देखने के बाद मैंने इसकी सूचना पुलिस को दी थी,इसके बाद सिर्फ दो पुलिसवालों को सुरक्षा में तैनात किया गया |
वही एसडीएम रोशन रॉय का कहना है कि स्कूल की सुरक्षा के लिए पर्याप्त बल तैनात किया गया था |पुलिस ने भीड़ को रोकने की कोशिश भी की थी |हालांकि भीड़ ने पत्थर चलाने शुरू कर दिए |घटना में किसी को भी कोई चोट नहीं आयी है |वही एसडीओपी भारत भूषण शर्मा का कहना है कि पुलिस के इन्तेज़ामो में कोई कमी नहीं थी। साथ ही एसपी मोनिका शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है |जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी | फिलहाल प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को ज्ञापन सौपा है |