भरोसे के काबिल है ,कांग्रेस के भावी उम्मीदवार :राहुल रिछारिया

उत्तर प्रदेश देश राज्य
Spread the love

[ KABEER NEWS DESK ]

बुंदेलखंड झांसी में कांग्रेस की राजनीति के पुरोधा, सच्चे जनसेवक और विकास की इबारत लिखने वाले पूर्व सांसद परम् श्रद्धेय दादा गोविंद दास रिछारिया के पौत्र व योग्य और ईमानदार राजनेता के रूप में अपनी छवि बनाने वाले पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार आदरणीय श्री ओमप्रकाश रिछारिया के सुपुत्र युवा शक्ति और कुछ कर गुजरने की इच्छा शक्ति से परिपूर्ण उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जुझारू महासचिव श्री राहुल रिछारिया जो कि अपने परिवार की विरासत को संजोकर तीसरी पीढ़ी के रूप में झांसी से कांग्रेस पार्टी के संभावित उम्मीदवार है ।

यदि विकास की बात करे तो रिछारिया परिवार ने जनता की सेवा करते हुए झांसी में रोजगार उपलब्ध कराने के बी. एच. ई. एल., पारीछा थर्मल पॉवर, सूती मिल, शिक्षा के क्षेत्र में इंजीनियरिंग कॉलेज, पेयजल उपलब्ध कराने हेतु बराठा बेसिन योजना जैसी तमाम योजनाएं झांसी में लाकर विकास की गंगा बहायी.दादा ने जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में राजनेतिक जीवन शुरू किया और अपने कार्यकाल में अनगिनत युवाओं को सरकारी स्कूलों में अध्यापक के पद पर नियुक्त कराकर उन्हें आजीविका का साधन उपलब्ध कराया वे लोकसभा ओर राज्यसभा के सम्मानित सदस्य रहे और खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन भी रहे।पिता ओमप्रकाश रिछारिया पूर्व मुख्यमंत्री पंडित नारायणदत्त तिवारी के नेतृत्ववाली उत्तर प्रदेश की कांग्रेस की सरकार में वित्त मंत्री रहे और कई अन्य महत्वपूर्ण मंत्रालयो की जिम्मेदारी संभाली।

रिछारिया परिवार के मानिक चौक स्थित निवास पर गद्दी पर उस समय के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओ की बैठक हुआ करती थी और जनता के कार्य किए जाते थे लोग आज भी दादा को याद करते हुए कांग्रेस के प्रति उनकी समपर्णता ओर जनता के साथ उनकी सहभागिता के किस्से सुनाते है।

आज फिर इतिहास अपने आप को दोहराने जा रहा है जब बी. टेक.और एम. बी. ए. की शिक्षा ग्रहण कर एक सफल व्यवसाई व समाजसेवी के रूप में अपनी पहचान बना चुके राहुल रिछारिया एक सशक्त युवा नेतृत्वकर्ता के रूप में उभरे है और कांग्रेस की ओर से झांसी की जनता की सेवा करने को तत्पर है सेवा और समर्पण की परंपरा को लेकर आगे बढ़ रहे भाई राहुल रिछारिया कांग्रेस पार्टी के संभावित प्रत्याशी के रूप में झांसी की महान जनता के बीच जाकर उसका विश्वास अर्जित करने के लिए निकल पड़े है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *