बीजेपी की सत्ता मे खौफ मे जी रहे बीजेपी के ही दलित नेता

देश राज्य
Spread the love

[ KABEER NEWS DESK ]

देश में कुछ लोगो की सोच में सिर्फ कुंठा है जाति की धर्म की । कुछ लोगो को आज भी एक विशेष धर्म या विशेष जाति से दिक्कत होती है ।
जिसे आज की राजनिति और समाजनीति भी बदलने में असमर्थ हैं ।
दलितों की स्थिति देश मे किसी से छुपी नही है । अक्सर हमे गांव में दलितों पर अत्यचार की खबर सुनने में आ जाती है। कबीर न्यूज़ अक्सर ऐसी खबरों को आप के सामने प्रमुखता से रखता आया है।

बीजेपी राज में खौफ में जी रहे बीजेपी नेता

यह भेदभाव किसी भी स्तर पर आप को देखने को मिल सकता है आप भाजपा के विधायक या सांसद हो फिर भी आप इससे अछूते नही रह सकते हैं । फिर ये आपकी गलतफहमी है, क्योंकि ये योगी-मोदी की सरकार है, दलितो की नहीं। यहां दलितो पर अत्याचार का सिलसिला कभी नही थम सकता। जहां अभी तक इस बीजेपी राज मे केवल गांव और शहर की जनता इस दलित-ब्राह्मण, जाति-धर्म जैसी गिरी हुई सोच का शिकार होती थी, वहां अब राजनीति से जुड़े नेता भी इसका शिकार हो रहे है। और यहां तक की उन्हे दलित होने की वजह से जान से मारने तक की धमकी दी जा रही है।

सांसद के आवास पर अज्ञात बदमाशों ने कि फायरिंग

आपको बता दे कि अब दलित पर अत्याचारो से जुड़ा एक मामला राजस्थान से सामने आ रहा है। जहां मंगलवार देर रात राजस्थान के भरतपुर से सांसद रंजीता कोली पर एक बार फिर जानलेवा हमला हुआ है। बयाना स्थित उनके आवास पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने सांसद पर और उनके परिवार पर जमकर फायरिंग की। बदमाशों के हमले के दौरान सांसद बेहोश हो गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फौरन सांसद को अस्पताल पहुंचाया।

सांसद समेत उनके परिवार को भेजा धमकी भरा पत्र

दलित सांसद और उनके परिवार पर हमला करने के साथ ही बदमाशों ने हमले के बाद सांसद को जान से मारने की धमकी देते हुए उसके घर एक पोस्टर भिजवाया जिसमे उनकी तस्वीर लगी हुई थी जिसपर एक जिंदा कारतूस चिपकाया गया था। इसके साथ ही सांसद को धमकाते हुए एक धमकी भरा लेटर भी छोड़कर भाग गए। इस घटना के बाद से सांसद और उनका परिवार दहशत में है।

पत्र में सांसद को सीधे गोली मारने की दी धमकी

बदमाशों द्वारा छोड़ गए धमकी भरे पत्र में सांसद को साफ तौर पर धमकाते हुए लिखा है कि दलित है, दलित की तरह रहे। पहले भी तेरे को छोड़ दिया था। अपनी सीमा में रह, नहीं तो अगली बार सीधे गोली मार दी जाएगी और कोई नहीं बचा पाएगा।

इस तरह की घटनाएं हमारे पूरे समाज को शर्मसार करने वाली है जो हमे एहसास दिलाती है कि आज 21वीं सदी मे जीने के बाद भी हमारी सोच अभी भी हद से ज्यादा पिछड़ी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *