बिपिन रावत की मृत्यु पर सत्तापक्ष के साथ विपक्ष ने भी जताया शोक

देश राज्य
Spread the love

[ KABEER NEWS DESK ]

तमिलनाडु से आ रहे हेलिकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर तमाम राजनेताओं ने जताया शोक। सत्ता पक्ष में बैठे नेताओं के साथ साथ विपक्ष ने भी जताया शोक। सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बसपा प्रमुख मायावती, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, रालोद प्रमुख जयंत सिंह और अन्य नेताओं ने गहरा शोक जताया है।

सीएम योगी ने कहा कि जनरल रावत एक उत्कृष्ट सैन्य अधिकारी के रूप में हमेशा याद किए जाएंगे। उन्होंने ट्वीट किया, ”तमिलनाडु के कुन्नूर में दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी धर्मपत्नी का निधन अत्यंत दुखद है। जनरल रावत एक उत्कृष्ट सैन्य अधिकारी के रूप में हमेशा याद किए जाएंगे। उनका असामयिक निधन राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है।

सीएम योगी ने इस हादसे में सैन्य अधिकारियों व कर्मियों के निधन पर भी दुख व्यक्त करते हुए कहा कि असमय दिवंगत हुए कर्मनिष्ठ सपूत राष्ट्र की स्मृतियों में सदैव जीवित रहेंगे। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्रीराम दिवंगत आत्माओं को परमधाम में स्थान दें व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें। ओम शांति।”

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनरल रावत के निधन पर ट्वीट किया, ”तमिलनाडु के कुन्नूर जिले में भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीनों सेना के अध्यक्ष बिपिन रावत एवं उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों के हताहत होने की सूचना से अत्यंत दु:खी हूं। विनम्र श्रद्धांजलि!!”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सीडीएस रावत के निधन पर शोक जताया। उन्होंने ट्वीट किया, तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस रावत और उनकी पत्नी व 11 अन्य अधिकारियों के निधन से बेहद दुखी हूं। उनका असमय निधन देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है।

साथ ही विपक्ष ने भी बिपिन रावत व उनके साथियों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया। पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हादसे पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, ”कुन्नूर हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, जनरल बिपिन रावत , उनकी पत्नी एवं 11 अन्य की मृत्यु पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि! जनरल रावत के शौर्यपूर्ण जीवन को नमन।”

राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत सिंह ने शोक जताते हुए कहा, ”जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी के असमय निधन पर पूरा देश शोकमय है। इस हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि।”

साथ ही बसपा प्रमुख मायावती ने भी सीडीएस के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट किया, ”देश के सर्वोच्च 5 स्टार रैंक के पहले चीफ ऑफ डिफेन्स स्टाफ व पूर्व सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत सहित कई सैन्य अफसरों की आज तमिलनाडु में हुई हेलीकाप्टर दुर्घटना में मौत अति दुखद व जबरदस्त क्षति। मेरी गहरी संवेदना। कुदरत उनके परिवार व अन्य सभी को इस क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *