बरेली की एग्रो रिफाइनरी में टैंक की सफाई के दौरान उतरे तीन मजदूरो ने गंवाई जान

उत्तर प्रदेश देश राज्य स्वास्थ्य
Spread the love

[ KABEER NEWS DESK ]

हर साल न जाने कितने मजदूर टैंक की सफाई के दौरान अपनी जान से हाथ धो बैठते है जिसके लिए जिम्मेदार सरकार को न ही फर्क पड़ता है न ही कंपनियों को। जैसे कि गरीब की जान की तो कोई कीमत ही नही। अब एक ऐसा ही मामला यूपी के बरेली से सामने आ रहा है जहां एग्रो रिफाइनरी में सात मजदूर टैंक की सफाई करने के लिए टैंक मे उतरे थे और सफाई के दौरान ही वे सभी मजदूर बेहोश हो गए। और आखिरकार तीन मजदूर अपनी जान से हाथ धो बैठे ।

आपको बता दे कि सीबीगंज के गांव जौहरपुर स्थित बीएल एग्रो रिफाइनरी में सात मजदूर टैंक की सफाई करने के लिए टैंक मे उतरे थे और सफाई के दौरान ही वे सभी मजदूर बेहोश हो गए जिसके बाद आनन-फानन मे उन सातो मजदूरों को भोजीपुरा के निजी मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने तीन मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। जबकि चार मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों की पहचान विजय, नीरज और यासीन के रूप में हुई है।

मामले की जानकारी मिलते ही एडीएम सिटी समेत तमाम अधिकारी मौके पहुंचे हैं। जहां पहुंचकर राम दुलारे पांडेय ने कहा कि इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच कराई जाएगी। सभी सुरक्षा मानकों का ऑडिट भी होगा। लापरवाही मिलने पर फैक्ट्ररी प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। एडीएम सिटी ने कर्मचारियों की नियुक्ति के संबंध में जांच के निर्देश दिए हैं।

साथ ही एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। हादसे के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है। उधर, फैक्टरी के मैनेजर प्रेम बाबू शर्मा का कहना है कि मजदूरों की मौत की जांच के लिए दो टीमें लगाई गई हैं। मृतकों के परिजन को मुआवजा दिया जाएगा। श्रम विभाग की टीम भी जांच करने पहुंची है।

उधर, हादसे की खबर मिलते ही मजदूरों के परिजन फैक्टरी के बाहर पहुंच गए जहां पहुंचकर उन सबने फैक्ट्री के अंदर जाने की कोशिश की लेकिन फैक्टरी प्रबंधन ने उन्हें अंदर प्रवेश नहीं करने दिया। जिसके बाद फैक्ट्री प्रबंधन से गुस्साए परिजन लगातार वहीं धरने पर बैठे हैं और फैक्टरी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

इस तरह की घटनाओं से साफ समझ मे आता है कि इन कंपनियो को इन गरीबो की जिंदगी से कोई फर्क नही पड़ता फिर चाहे वो किसी किसान की हो या मजदूर की।

पर इसके साथ ही इस मामले पर प्रशासन भी उतना ही जिम्मेदार है, क्योंकि  अगर न होता तो इस दुर्घटना को लेकर इन जैसी कंपनी पर सख्त कार्रवाई करता ताकि उनके परिजनो को भी न्याय मिल पाता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *