[ KABEER NEWS DESK ]
गोरखपुर की अपनी रैली मे पीएम मोदी ने खूब अपनी पार्टी के कामो का डंका बजाया और कई सारी नई योजनाओं की सौगात भी दी पर इन सबके बीच वो नही भूले तो विपक्ष मे बैठी समाजवादी पार्टी पर तीखे जुबानी प्रहार करना जिसको लेकर उन्हे भी विपक्ष ने जमकर घेरा
पीएम मोदी ने अपनी रैली मे समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए इस बार उनकी लाल टोपियों पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने निशाना साधते हुए कहा कि आज पूरा यूपी भली-भांती जानता है कि लाल टोपी वालों को लाल बत्ती से मतलब रहा है, आपकी दुख-तकलीफों से नहीं। लाल टोपी वालों को घोटालों के लिए, अपनी तिजोरी भरने के लिए, अवैध कब्जों के लिए, माफियाओं को खुली छूट देने के लिए सत्ता चाहिए।
साथ ही सपाईयों को आतंकवादियो का हिमायती बताते हुए पीएम मोद ने उन्हे जनता के लिए खतरे की घंटी बताया। उन्होने कहा कि लाल टोपी वालों को आतंकवादियों पर मेहरबानी दिखाने और आतंकियों को जेल से छुड़ाने के लिए सरकार बनानी है।
अब शांत पानी मे पत्थर फेंकोगे तो कुछ छींटे अपने ऊपर भी जरूर आएगी
फिर क्या था ये कहावत सच साबित हुई और पीएम मोदी की क्रिया पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया भी आ गई जिसमे उन्होने पीएम को भी दो बोल बोल डाले
उन्होने अपने ट्विटर पेज पर लिखा कि भाजपा के लिए ‘रेड एलर्ट’ है महंगाई का, बेरोजगारी-बेकारी का, किसान-मजदूर की बदहाली का, हाथरस, लखीमपुर, महिला व युवा उत्पीड़न का, बर्बाद शिक्षा, व्यापार व स्वास्थ्य का और ‘लाल टोपी’ का क्योंकि वो ही इस बार भाजपा को सत्ता से बाहर करेगी। अखिलेश यादव ने कहा कि जो पैदा करे खाई, वही भाजपाई।
अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘लाल टोपी’ वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि ‘लाल टोपी’ की चमक दिल्ली तक पहुंच गई है। इससे घबरा कर भाजपा की भाषा बदल गई है।
और 2022 में बदलाव को लेकर उन्होने कहा कि लाल, हरा, सफेद और पिला रंग दिख रहा है, एक रंगी कभी किसी के जीवन में खुशहाली नहीं ला सकता है। उन्होंने कहा कि ये सरकार जाने वाली है, परिवर्तन होकर रहेगा। एलान है कि भाजपा की ऐतिहासिक हार होगी। सभी लोग मदद करना। साथ ही उन्होने भाजपा को रिश्तो का मोल न जानने वाला बताते हुए कहा कि ‘लाल रंग सद्भावना-रिश्तों का रंग है’ और ‘भाजपा रिश्तों को नहीं समझती’
अब मोदी के इस बयान पर पूरा विपक्ष एकजुट होता हुआ अखिलेश के साथ आ गया जिसके तहत कांग्रेस पार्टी की अक्सर विवादो मे घिरी रहने वाली जानी मानी नेता जया बच्चन ने भी लाल टोपी वाले बयान पर मोदी पर हमला बोला। मोदी पर पलटवार करते हुए उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री को बहुत-बहुत धन्यवाद कि वो हमारी पार्टी का प्रचार कर रहे हैं। उनके लिए खतरा है कि लोग लाल टोपी पहन कर बड़ी संख्या में आ रहे हैं, उनके लिए ये खतरे की घंटी है।
साथ ही आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने भी पीएम के इस विवादित बयान पर हमला बोलते हुए कहा कि “मोदी जी काली टोपी वालों का दिल और दिमाग दोनो काला होता है”
समाजवादी पार्टी को नीचा दिखाने के प्रयास मे पीएम मोदी ने सपा पर तंज कसते हुए उनपर लाल टोपी को लेकर तंज कसा और उन्हे आतंकवादियो का हिमायती बताया तो उसपर पलटवार करते हुए और पीएम पर तंज कसते हुए ‘लाल टोपी’ को लेकर टिप्पणी के जवाब मे समाजवादी पार्टी ने भी एक गाना लांच किया जिसका नाम है ‘समाजवादी टोपियां’।
अब इस विवाद पर अपनी टिप्पणी देते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी कहा कि ‘2017 से पहले जो अराजकता थी, अपराधियों की सरकार थी…वह है लाल टोपी। पीएम ने संकेत दिया है कि बचके रहना है, सपा साफ हो गई है कल से।“
राजनेताओं के साथ पीएम के इस बयान पर जनता भी दो खेमो मे बंट गई है जिसमे एक खेमे पीएम के पक्ष मे है तो दूसरा पीएम के विरोध मे।
और इतने बयानो के बाद भी भाजपा और सपा मे वार पलटवार जारी है और ये कब तक थमेगा कोई नही कह सकता।