‘नारी शक्ति नमन’ की थीम पर एक बहुस्पर्धीय आनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन

उत्तर प्रदेश खेल देश राज्य
Spread the love

[ KABEER NEWS DESK ]

हांलि मे योगी के यूपी मे प्रियंका गांधी ने एक नारा दिया था, जो था ‘लड़की हूं-लड़ सकती हूं’ जिसका इस्तेमाल वे यूपी की राजनीति मे कांग्रेस वापसी के लिए जोरो शोरो से कर रही है

साथ ही आपको बता दे कि इस समय प्रियंका के द्वारा दिया गया ये नारा काफी ज्यादा चर्चित हो गया है जिसको लेकर अब झांसी मे एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जो पिछले तीन महीने से चल रहा था और आज इस कार्यक्रम के समापन के मौके पर ‘नारी शक्ति नमन’ की थीम पर एक बहुस्पर्धीय आनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और इस प्रतियोगिता का समापन दीनदयाल सभागार मे हुआ।

यह प्रतियोगिता एआईपीसी झांसी तथा प्रगति सोशल डिवलप्मेंट सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित की गई । इस कार्यक्रम मे नृत्य, गायन, मेहंदी, रंगोली, आर्ट स्लोगन व भाषण आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे कुल मिलाकर 580 प्रतिभागियों की कलाकृतियों को स्क्रीन पर प्रदर्शित किया गया जिसके आधार पर निर्णायक मंडल व अतिथियों ने इन सभी प्रतिभागियों को लाइव स्कोर दिए। जिससे प्रतिभागियों मे खासा उत्साह देखने को मिला।

आपको बता दे कि इस कार्यक्रम मे आयोजित हर प्रतियोगिता मे प्रथम, द्वितीय और तीसरे आए प्रतिभागी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया जिनमे कला वर्ग मे डिंपी गुप्ता प्रथम, तनिशा यादव द्वितीय व प्रियंका वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण मे पलक श्रीवास प्रथम स्थान पर रहे और मोनिका सिंह द्वितीय तथा मनीष राय तृतीय रहे। स्लोगन मे पूजा वर्मा प्रथम, नेहा कुशवाहा द्वितीय व वंदना स्वर्णकार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसके साथ ही औऱ भी कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमे मेहंदी मे मोनिका वर्मा को प्रथम, शिखा कोष्टा द्वितीय और भानवा पाठक को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। रंगोली मे नेहा सोनी प्रथम, संगम गुप्ता द्वितीय व चंचल शाक्या तृतीय रही। डांस प्रतियोगिता को दो भागो मे बांटा गया जिनमे एक डांस सीनियर वर्ग तो दूसरा डांस जूनियर वर्ग रखा गया जिनमे डांस सीनियर वर्ग मे यशि गांगिल को प्रथम स्थाम प्राप्त हुआ तो अंजली यादव को द्वितीय तथा प्रियंका कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। और डांस जूनियर वर्ग मे प्रिंस यादव प्रथम, आशिका सिंह बंदेल द्वितीय तथा नीतेश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके बाद गायन प्रतियोगिता मे देवश्री प्रथम, तनुश्री गुप्ता द्वितीय, नीलम गुप्ता व अनन्नया झा संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रही।

इसके साथ ही इस प्रतियोगिता कार्यक्रम मे प्रतिभागियों के साथ निर्णायक मंडल मे सजनीता परवार, रमिंदर कुमार, पूजा अग्रवाल, कविता पारेवा, राधिका पारेवा, श्वेता गुप्ता रेनु भार्तिया, रागनी नेवालकर शालिनी जैन, निधि व्यास, उपासना बब्बर व शिक्षा सिंह उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम मे आयोजक प्रगति सोशल डेवलेपमेंट सोसायटी के अध्यक्ष व उत्तरप्रदेश कांग्रेस कमिटी के महासचिव राहुल रिछारिया ने कहा कि इस मंच पर किसी की भी हार नही हुई है। प्रतियोगिता मे जो भी उत्कृष्ट प्रतिभाएं सामने आई हैं, उन्हे राष्ट्र स्तर पर पहचान दिलाने के लिए आगे भी मंच उपल्बध कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *