दिवाली के तोहफो के साथ और भी नए बदलाव लेकर आएगा नवंबर

देश
Spread the love

[ KABEER NEWS DESK ]

हम सब जानते है कि कल 31 अक्टूबर है और कल इस अक्टूबर महीने के खत्म होने के साथ ही नवंबर दस्तक देगा। जो हमारे लिए दीवाली के नए तोहफो के साथ और भी कई नए बदलाव लेकर आएगा, जिनका सीधा असर हमारी रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ेगा, फिर चाहे वो अच्छा हो या बुरा। पर जो भी होगा वो आपकी जेब और जीवन पर सीधा असर डालेगा जिन बदलावो मे गैस सिलेंडर से कीमतो से लेकर आपके फोन पर चल रहे वाट्सएप भी शामिल है।


रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में हो सकती है बढ़ोत्तरी

आपको बता दे कि 1 नवंबर से किचन क्वीन यानि की महिलाओं को इसका सबसे बड़ा झटका लगने वाला है क्योंकि अब 1 नवंबर से रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी बदलाव हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, LPG की बिक्री पर होने वाले नुकसान को देखते हुए, मोदी सरकार एक बार फिर एलपीजी सिलेंडर की कीमतों मे बढ़ोत्तरी कर सकती है।

डिलीवरी बॉय के साथ ओटीपी शेयर करने पर ही मिलेगा सिलेंडर

साथ ही 1 नवंबर से रसोई गैस सिलेंडर की डिलीवरी की पूरी प्रक्रिया भी बदलने जा रही है। नए बदलावो के मुताबिक अब गैस बुकिंग के बाद ग्राहकों के मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। जब सिलेंडर डिलीवरी के लिए आएगा तो आपको इस ओटीपी को डिलीवरी बॉय के साथ शेयर करना होगा। फिर इस कोड के सिस्टम से मिलने पर ही ग्राहक को सिलेंडर की डिलीवरी मिलेगी।

बैंक मे अपना पैसा जमा करने और निकालने पर देना होगा चार्ज

इसके साथ ही बैंकिंग सेक्टर के नियमों में भारी बदलाव की चर्चाएं तेज हो गई है जिसके तहत अब आपको बैंकों को अपना पैसा जमा करने और निकालने पर चार्ज देना होगा, जिस नियम की शुरुआत बैंक ऑफ बड़ौदा ने की है। और अगले महीने से निर्धारित सीमा से अधिक बैंकिंग करने पर अलग से शुल्क लगेगा। साथ ही 1 नवंबर से ग्राहकों को लोन खाते के लिए भी 150 रुपये चुकाने होंगे।

बैंक के नए नियमो के मुताबिक खाताधारकों के लिए तीन गुना तक पैसा जमा करना मुफ्त होगा, लेकिन अगर ग्राहक चौथी बार पैसा जमा करते हैं, तो उन्हें 40 रुपये का भुगतान करना होगा पर वहीं जनधन खाताधारकों को उन्हें जमा करने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा, बल्कि निकासी पर 100 रुपये देने होंगे।

देशभर की ट्रेनों के टाइम टेबल में होगा बदलाव : भारतीय रेलवे

बैंक और गैस सिलेंडर के बाद अब भारतीय रेलवे मे भी बहुत से बदलाव किए जा सकते है जिनमे सबसे पहला बदलाव यह है कि भारतीय रेलवे देशभर की ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव करने जा रहा है और अब 1 नवंबर से यह नया टाइम टेबल लागू किया जाएगी। इसके बाद 13 हजार यात्री ट्रेनों के समय और 7 हजार मालगाड़ी के समय बदलेंगे। देश में चलने वाली करीब 30 राजधानी ट्रेनों का समय भी 1 नवंबर से बदल जाएगा।

1 नवंबर से कुछ आईफोन और एंड्रॉयड फोन्स पर नही चलेगा व्हाट्सऐप

 पर इन सबके बाद एक सबसे बड़ा बदलाव भी सामने आ रहा है जिससे पूरी दुनियाभर के लोगो की दिनचर्या मे भारी बदलाव हो सकता है जो है व्हाट्सऐप का बंद होना। आपको बता दे कि 1 नवंबर से कुछ आईफोन और एंड्रॉयड फोन्स पर 1 नवंबर से व्हाट्सऐप काम करना बंद कर देगा। व्हाट्सऐप पर दी गई जानकारी के मुताबिक, 1 नवंबर से फेसबुक के स्वामित्व वाला प्लेटफॉर्म एंड्रॉयड 4.0.3 Ice Cream Sandwich, iOS 9, और KaiOS 2.5.0 को सपोर्ट नहीं करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *