[ KABEER NEWS DESK ]
इतने लंबे समय से यूपी की सड़को की खाक छान रहे किसानो को आखिरकार न्याय मिल ही गया जिस न्याय की आस के चलते न जाने कितने किसानो ने अपनी जान गंवा दी। पर कहते है न कि कोशिश करने वालो की हार नही होती और आज यही यूपी मे भी हुआ और सत्ता मे बैठी मोदी सरकार को किसानो के सामने झुकना ही पड़ा और किसानो के विरोध के चलते तीनो कृषि कानूनो को रद्द कर दिया गया और किसानो को न्याय मिला जिस मांग के लिए कितने ही किसानो ने अपनी जाने गंवा दी आज हर उऩ किसानो की शहादत व्यर्थ नही गई।
किसानो को कृषि कानूनो को लेकर मिली इतनी बड़ी सफलता को लेकर अब पूरी दुनिया भारत के किसानो की तारिफ कर रही है और पूरा देश किसानो के साथ खड़ा है और किसान नेता राकेश टिकैत के प्रयत्न के चलते उनकी तारिफ कर रहे है इसी के चलते कानपुर के कल्याणपुर विधानसभा के निवासी धीरज कुमार गुप्ता उर्फ धीरू भइया ने भी उन्हे बधाई दी।
धीरज कुमार गुप्ता उर्फ धीरू भइया ने कहा कि मैं धीरज कुमार गुप्ता उर्फ धीरू भइया, कल्याणपुर विधानसभा मे निवास करता हूं। किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत जी को बधाई देना चाहता हूं कि सच्चाई के पथ पर चलकर जो उन्होने लड़ाई लड़ी उसमे उनको सफलता मिली। जिसके साथ ही उसने इतने बड़े निर्णय को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का भी धन्यवाद अदा किया।