कुलदीप सिंह सेंगर पीड़िता के साथ सड़क हादसे के मामले में आरोप मुक्त

उत्तर प्रदेश राज्य
Spread the love

[ KABEER NEWS DESK ]

यूपी के उन्नाव में महिला के साथ हुए दुष्कर्म कांड में दोषी साबित हुए भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को उम्रकैद की सजा प्राप्त हुई और उसे पार्टी से भी निष्कासित कर दिया गया। जिसके बाद में विधानसभा से बर्खास्त विधायक कुलदीप सिंह सेंगर सहित छह आरोपियों को पीड़िता के साथ 28 जुलाई 2019 को हुए सड़क हादसे के मामले में अदालत ने आरोप मुक्त कर दिया।

आपको बता दें कि इस सड़क हादसे में पीड़िता के दो रिश्तेदार की मौत हो गई थी, जबकि वह खुद और उसके वकील गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अदालत ने स्पष्ट किया कि दुर्घटना मामले में कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ षड्यंत्र का मामला नहीं बनता। वहीं, चार अन्य के खिलाफ मुकदमा चलाने का निर्देश दिया है।

इस मामले को लेकर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट के न्यायाधीश रवींद्र कुमार पांडेय ने अपने फैसले में कहा कि दुर्घटना के लिए आपराधिक षड्यंत्र रचने व जान से मारने की धमकियां देने के मामले में आरोपी सेंगर, कोमल सिंह, अरुण सिंह, रिंकू सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह व अवधेश सिंह के खिलाफ मुकदमा चलाने के पर्याप्त साक्ष्य नहीं हैं।

वहीं, अदालत ने पीड़िता के साथ रायबरेली में हुए सड़क हादसे में आरोपी विनोद कुमार मिश्रा, हरपाल सिंह, नवीन कुमार व ट्रक ड्राइवर अशीष कुमार पाल के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र रचने व धमकियां देने के तहत मुकदमा चलाने का निर्देश दिया है। अदालत ने कहा कि साक्ष्यों के आधार पर स्पष्ट है कि आरोपी इस अपराध में लिप्त रहे हैं। अदालत ने इन सभी के खिलाफ 21 दिसंबर को अभियोग तय करने का निर्देश दिया।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *