उत्तरप्रदेश के बछरावां मे सीएम योगी पर बरसे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश राज्य
Spread the love

[ KABEER NEWS DESK ]

आज दयानंद डिग्री कॉलेज बछरावां के सामने मैदान में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आगमन पर उमड़ा जनसैलाब। जहां भारी संख्या में पहुंचे लोगों ने अखिलेश के समर्थन मे जमकर लगाए नारे । अपनी इस रैली मे अखिलेश यादव ने बाबा की कार्यशैली पर और बाबा के प्रशासन पर जमकर उठाए सवाल। साथ ही डीजल, पेट्रोल, महंगाई, बेरोजगारी, पेंशन, गैस सब्सिडी के महंगे दामो तथा किसानों की समस्याओं को लेकर भी बाबा जी को चारों तरफ से घेरा।

योगी के पुलिस प्रशासन की कार्यवाही पर भी सवाल उठाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जब से योगी बाबा ने उत्तरप्रदेश की पुलिस का हेल्पलाइन नं. 100 से बदलकर 112 कर दिया है, तब से पुलिस का काम भी बदल गया है। अब ना तो कभी पुलिस मौके पर समय से पहुंचती है और ना ही कभी उसका कोई काम होता है, उल्टा गरीब जनता को ही परेशान करती है।

साथ ही अखिलेश ने युवाओं को लेकर भी योगी के कामो पर सवाल उठाए कहा बाबा ने कई बार युवाओं से कहा लैपटॉप देंगे, टेबलेट देंगे लेकिन भारतीय जनता पार्टी की इस सरकार ने आज तक ना तो युवाओं को रोजगार दिया, ना टेबलेट दिया, अगर दिया है तो सिर्फ झूठ का पिटारा। वहीं अखिलेश यादव ने खुद सत्ता मे आने पर महिलाओं को दी जाने वाली समाजवादी पेंशन को 3 गुना बढ़ा देने का वादा किया तथा युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने की भी बात कही थी।

उन्होने धर्म के नाम पर भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि जब भी चुनाव आता है तब भाजपा सरकार धर्म का चश्मा लोगों को पहनाने लगती है। तो क्या इस धर्म से जनता एक बार फिर सत्ता मे भाजपा को बैठाएगी या लोगों को रोजगार, शिक्षा, पानी, बिजली चाहिए। अखिलेश ने किसानो को लेकर भी सरकार पर सवाल उठाए कहा इस बार किसानों को क्षेत्र की बुवाई करने के लिए डीपी नहीं मिल पाई, और जब डीपी नहीं मिलेगी तो किसान अपनी फसल कैसे उगाएगें ?

अब किसानों को टीवी चाहिए या फिर धर्म का चोला यह उन को तय करना है, अंत मे उन्होने जनता से सवाल किया, आने वाले 2022 के चुनाव में क्या आप लोग साइकिल की रफ्तार को बढ़ाएंगे ?

अब अखिलेश के इस सवाल का जवाब तो आने वाले चुनाव के परिणाम ही देंगे, पर तब तक राजनीतिक पार्टियों का प्रयास जारी है। रायबरेली से संवाददाता राजेश राज की रिपोर्ट

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *