[ KABEER NEWS DESK ]
यूपी मे चुनावी तैयारियों के चलते उत्तरप्रदेश के जिले में एक दिवसीय दौरे पर आए कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर जहां पहुंचकर इन्होने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और उन्होंने जनता का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि हम 2017 की पुनरावृत्ति करेंगे और इस बार उससे भी मजबूत सरकार बनाएंगे। साथ ही विपक्ष पर हमला बोलते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि सत्ता पाने और वोट की राजनीति में ये लोग इतने अंधे हो चुके हैं कि देश के महापुरुषों का अपमान करने में रत्ती भर का भी संकोच नहीं करते। साथ ही उन्होने धर्म को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष का बस चले तो जनता को सिर्फ नमाज पढ़ाये।
वहीं उन्होने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर को भी घेरते हुए उसे मुख्तार अंसारी जैसे गुंडा, माफिया का राजनीतिक शूटर बताते हुए कहा कि बाबा मुख्ममंत्री ने हमें ऐसे राजीनतिक शूटरों को घर बिठाने की जिम्मेदारी दी है। 2022 में ऐसे राजीनीतिक शूटरों को शूट करके उनको उनके घर बिठा दिया जाएगा। जनता के बीच ऐसे लोगों का कोई स्थान नहीं बनता।
साथ ही हाल ही में गोंडा व प्रयागराज मर्डर केस पर तर्क देते हुए अनिल राजभर ने कहा कि,,चुनाव नजदीक है, कुछ लोगों की छटपटाहट भी हो सकती है। सरकार को घेरने का कुत्सित प्रयास भी हो सकता है, लेकिन पूरा देश व दुनिया जानती है कि अगर उत्तर प्रदेश में कोई घटना हुई तो अपराधी का क्या हश्र होगा। घटना की हम निंदा करते हैं। जिन लोगों ने घटना को अंजाम दिया है, ऐसे लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिये हमारा भी संकल्प है और सरकार भी संकल्पित है।