दीवाली पर सपा को मिला बसपा के 6 विधायको के साथ भाजपा के 1 विधायक का तोहफा

उत्तर प्रदेश देश राज्य
Spread the love

[ KABEER NEWS DESK ]

2022 मे उत्तरप्रदेश मे होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर हर पार्टी तैयारी कर रही है और किसी भी हालत मे अपने विधायको को अपने साथ बांधे रखना चाहती है पर इस समय भाजपा और बसपा दोनो ही इस मामले मे थोड़े ढ़ीले नज़र आ रहे है जिसके परिणामस्वरूप ही आज लंबे समय से अखिलेश के संपर्क में रहने वाले बसपा के छह विधायको को साथ एक भाजपा विधायक ने भी सपा मे शामिल होकर सपा की सदस्यता ले ली।

सपा के मुख्य विपक्षी दल के रूप में उभर रही भाजपा

जहां यह यूपी चुनाव से पहले बहुजन समाजवादी पार्टी यानि की बसपा के लिए एक तगड़ा झटका माना जा रहा है तो वही दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के लिए दीवाली का उपहार। इसके साथ ही सपा भाजपा की मुख्य विपक्षी दल के रूप में उभर रही है और लगातार मजबूत होती नजर आ रही है।

चुनाव आने तक भागता परिवारही रह जाएगी भाजपा : अखिलेश यादव

बसपा व भाजपा से आए विधायकों का अखिलेश यादव ने सपा कार्यालय में स्वागत किया और उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि बहुत लोग हैं जो सपा में शामिल होना चाहते हैं। चुनाव आने तक भाजपा ‘भागता परिवार’ ही रह जाएगी। इस चुनाव में भाजपा का सफाया होना तय है। उन्होंने भाजपा का घोषणा पत्र पढ़ा और कहा कि भाजपा ने किसानों से किया एक भी वादा पूरा नहीं किया। न तो उनकी आय दोगुनी हुई और न ही ऐसे प्रयास हुए जिससे उनका जीवन बेहतर हो।

अखिलेश ने शिवपाल सिंह यादव पर कहा कि वह भी हमारे ही साथ रहेंगे

बसपा और भाजपा से विधायको के सपा मे शामिल होने को लेकर अखिलेश ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि जनता में राज्य सरकार के प्रति आक्रोश है। क्योंकि जिस तरीके से महंगाई जबरदस्त तरीके से बढ़ रही है ये सरकार के काम और व्यवस्था दोनो पर ही सवाल खड़े करती है। साथ ही अखिलेश ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के लोग पन्ना प्रमुख बनाते हैं और अपने घोषणा पत्र का पन्ना पलटना भूल जाते हैं। अभी तक बच्चों को लैपटॉप और टैबलेट नहीं दे सके हैं। साथ ही प्रसपा के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के बारे में पूछने पर अखिलेश ने कहा कि उनका सम्मान रखा जाएगा। वह भी हमारे ही साथ रहेंगे।

बसपा के 6 विधायको के साथ भाजपा के 1 विधायक सपा मे शामिल

बसपा को छोड़कर सपा का हाथ थामते हुए जिन विधायको ने सपा की सदस्यता की है। उन विधायको मे शामिल है सुषमा पटेल मुंगरा बादशाहपुर, जौनपुर, सीतापुर से हरगोविंद भार्गव सिधौली, असलम चौधरी धौलाना, श्रावस्ती से असलम राइनी, प्रयागराज के हंडिया से हाकिम लाल बिन्द, प्रयागराज के प्रतापपुर से मुज्तबा सिद्दीकी साथ ही भाजपा के सीतापुर सदर के विधायक राकेश राठौर भी सपा में शामिल हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *