कानपुर देहात मे यूपी पुलिस ने शिकायतकर्ता के बेटे को ही हवालात में डाला……………..

उत्तर प्रदेश राज्य
Spread the love

[ KABEER NEWS DESK ]

यूपी के कानपुर से एक बार फिर योगी के पुलिस प्रशासन का एक जोरदार कारनामा सामने आया है जिसने एक बार फिर यूपी के पुलिस प्रशासन को शर्मसार किया है पर अब तक पुलिस प्रशासन के इस कारनामे को लेकर न ही सीएम योगी की तरफ से और न ही यूपी के उच्च पुलिस अधिकारियों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया आई है।

ये मामला कानपुर देहात के शिवली कोतवाली के करोम गांव का है जहां मारपीट के मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय यूपी पुलिस ने शिकायतकर्ता के बेटे को ही हवालात में बंद कर दिया। साथ ही उसे छोड़ने के नाम पर दरोगा ने पीड़ित से आठ हजार रुपये ले लिए। वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित ने एडीजी से मामले की शिकायत की। है।

आपको बता दे कि ये घटना कानपुर देहात के शिवली कोतवाली के करोम गांव की है जहां गांव के सतीश बाबू ने बताया कि 25 सितंबर को गांव निवासी चौकीदार वीरेंद्र उसके दरवाजे आया। उसने कोल्ड स्टोर में रखे आलू की रकम को लेकर विवाद शुरू कर दिया। इस बीच उसके साथ कई और साथी आ गए और उसकी पिटाई की। घायल होने पर कानपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज कराया।

 

जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की तो कार्रवाई नहीं हुई। इस पर एसपी व अन्य अधिकारियों से शिकायत की तो थाने में तैनात दरोगा दिग्विजय सिंह नाराज हो गए। आरोपियों पर कार्रवाई करने के बजाय वह 23 अक्तूबर को बेटे श्रजल को पकड़ ले गए और उसकी पिटाई की। इसके बाद उसे छोड़ने के नाम पर आठ हजार रुपये लिए।

पीड़ित ने किसी तरह से इसका वीडियो बना लिया। वीडियो में दरोगा सादे कपड़ों में रुपये लेकर जेब में डालते दिख रहे हैं। अब ये वीडियो वायरल हो रहा है। पीड़ित ने मामले की शिकायत एडीजी से की है। सीओ रसूलाबाद विजयेंद्र दुबे ने बताया कि शिकायतकर्ता को बुलाया गया है। मामले की जांच कर निष्पक्ष रुप से कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *