धरने में बैठे धीरु गुप्ता का नीलिमा कटियार ने तुड़वाया अनशन

उत्तर प्रदेश राज्य स्वास्थ्य
Spread the love

[ KABEER NEWS DESK ]

कल्याणपुर विधानसभा  के अशोक नगर सहित दर्जनों मोहल्लों में सीवर लाइन की समस्या को लेकर किया जा रहा आमरण अनशन  8 दिनो के बाद विधायक व  राज्य मंत्री नीलिमा कटियार के अश्वासन के बाद खत्म किया गया । दर्जनों इलाको में सीवर लाइन की पूर्ति के लिए समाज सेवी धीरू गुप्ता और सुरेश सोनकर पिछले 8 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे थे । उनकी मांगो को मानते हुए बुधवार को मौके पर पहुंचकर राज्य मंत्री नीलिमा कटियार ने धीरु भईया व सुरेश सोनकर का अनशन जूस पिलाकर समाप्त कराया। साथ ही उन्हे डेढ़ साल के अंदर काम शुरु कराने का आश्वासन भी दिया।

लगातार 8 दिन से आमरण अनशन पर बैठे थे धीरू भईया

विदित हो कि अशोक नगर सहित कल्यानपुर विधानसभा में सीवर लाइन न होने से  जल भराव की समस्या बनी हुई है जिसको लेकर करीब तीस सालो से क्षेत्रीय  लोग नगर निगम से लेकर विधायक व मंत्रियो की चौखट पर जाकर काम कराने की गुहार लगाते रहे है लेकिन आज तक समस्या बरकरार है। जिसके विरोध में समाजसेवी धीरू कुमार गुप्ता और लगातार 8 दिन से आमरण अनशन पर बैठे थे।

सीवर लाइन के साथ जलभराव की समस्या पर दिया धरना

आपको बता दे कि समाजसेवी धीरू गुप्ता व सुरेश सोनकर गोवा गार्डन क्रांसिंग के पास टेंट लगाकर आमरण अनशन पर बैठे है जहां उनके साथ इस धरने मे और भी लोग शामिल है। उनकी सरकार से मांग है कि सरकार उनकी समस्या का हल करते हुए उनके क्षेत्र मे सीवर लाइन की व्यवस्था कराए ताकि उन्हे इस जलभराव की समस्या का सामना न करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *