कांग्रेस की सत्तावापसी पर गुलाम नबी आजाद को भी शक………………………

देश राज्य
Spread the love

[ KABEER NEWS DESK ]

बुधवार को जम्मू कश्मीर की एक रैली के दौरान सीनियर कांग्रेस लीडिर गुलाम नबी आजाद ने 370 को फिर से बहाल करने को लेकर दिया बयान कहा 370 को फिर से बहाल करना या तो सुप्रीम कोर्ट के हाथ मे है या फिर सरकार के हाथ मे है और मौजूदा सरकार इसे कभी भी बहाल नही करेगी क्योंकि उसने तो खुद ही इस 370 को हटाया है और कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए कांग्रेस से इसकी उम्मीद नही है।

उन्होने कहा कि संसद मे 3 सालो से मै ही 370 के बारे मे बात करता आ रहा हूं और जब ये मुद्दा कोर्ट मे है तो मै लोगो को खुश करने के लिए झूठ क्यों बोलूं। 370 को फिर से बहाल सुप्रीम कोर्ट के अलावा मौजूदा बीजेपी सरकार कर सकती है पर मौजूदा सरकार ने इसे तोड़ दिया वो कैसे करेगी और साथ ही कांग्रेस के 2022 मे सत्ता मे वापस आने पर भी सवाल खड़े कर दिए। उन्होने कहा कि हमारे पास 300 MP कम है इसलिए मै ऐसा कोई वादा नही कर सकता कि 300 पार्टी मे वापस आएंगे तो मै कर दूंगा। अल्लाह करे 300 आए पर मुझे अभी कुछ नही दिख रहा। तो मै ऐसा कोई गलत वादा नही करूंगा। इसलिए मै 370 के बारे मे बात नही करता ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *